धर्मशाला, 10 मई। मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने शुक्रवार को धर्मशाला में उपायुक्त कार्यालय के सभागार में इलेक्शन क्विज ऐप की लाॅंचिंग की गई। हिमाचल में कांगड़ा पहला जिला है जहां से इलेक्शन क्विज ऐप के माध्यम से मतदान अधिकारियों तथा पीठासीन अधिकारियों की मतदान प्रक्रिया की जानकारी का आकलन किया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया के शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न करने के लिए निर्वाचन आयोग के माध्यम से दिशा निर्देश जारी किए गए हैं तथा इन दिशा निर्देशों तक नियमों की विस्तृत जानकारी के लिए मतदान अधिकारियों तथा पीठासीन अधिकारियों को आवश्यक प्रशिक्षण भी दिया जाता है तथा इसी दिशा में इलेक्शन क्विज ऐप भी मतदान अधिकारियों तथा पीठासीन अधिकारियों की तैयारियों को जांचने में मददगार साबित होगा।
इससे पहले जिला निर्वाचन अधिकारी हेमराज बैरवा ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए इलेक्शन क्विज ऐप के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह ऐप मतदान प्रक्रिया के नियमों के तहत प्रश्नों पर आधारित तैयार किया गया है तथा इस ऐप के माध्यम से मतदान तथा पीठासीन अधिकारी लाॅगिन करेंगे तथा मतदान प्रक्रिया से संबंधित विभिन्न प्रश्नों के बहुवैकल्पिक उतर में सही उत्तर पर क्लिक करेंगे तथा उसी आधार पर संबंधित मतदान अधिकारी तथा पीठासीन अधिकारी की परफार्मेंस का आकलन किया जाएगा तथा कम स्कोर अर्जित करने पर संबंधित मतदान तथा पीठासीन अधिकारियों को मतदान प्रक्रिया को लेकर प्रशिक्षण भी दिया जाएगा ताकि मतदान प्रक्रिया को सुचारू तौर पर संपन्न करवाया जा सके।
इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी एनआईसी पाठक ने इलेक्शन क्विज ऐप को लेकर प्रेजेंटेशन भी दी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री, पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न, एडीसी सौरभ जस्सल, एडीएम डा हरीश गज्जू तथा सभी उपमंडलों के एसडीएम भी उपस्थित थे।
Read Time:3 Minute, 0 Second
Average Rating