15 मई को होगी नामांकन पत्रों की जांच, 17 मई तक ले सकते हैं नाम वापिस
धर्मशाला, 14 मई। जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी हेमराज बैरवा ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन मंगलवार को कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र से छह प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है अब तक कुल 14 नामांकन भरे जा चुके हैं। मंगलवार को कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से भुवनेश कुमार (49) सुपुत्र हरमोहिन्द्र सिंह, गांव आदर्श नगर पालमपुर, डाकघर एवं तहसील पालमपुर, जिला कांगड़ा ने राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी, जीवन कुमार (34) सुपुत्र भूरू राम, गांव व डाकघर पाईसा, तहसील देहरा, जिला कांगड़ा ने अखिल भारतीय परिवार पार्टी, देव राज (71) सुपुत्र जीत राम, गांव बांजनी, डाकघर चायल, तहसील कण्डाघाट, जिला सोलन ने राष्ट्रीय समाज दल, एडवोकेट संजय शर्मा (56) सुपुत्र देस राज शर्मा, गांव समकड़, डाकघर धमेटा, तहसील फतेहपुर, जिला कांगड़ा व संजय कुमार राणा (54) सुपुत्र रतन चन्द राणा, गांव सरी, डाकघर मोलग, तहसील जयसिंहपुर, जिला कांगड़ा ने निर्दलीय प्रत्याशी तथा आशीष बुटेल (44) सुपुत्र बृज बिहारी लाल बुटेल, गांव व डाकघर बन्दला टी एस्टेट पालमपुर जिला कांगड़ा ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कवरिंग प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
उन्होंने बताया कि 15 मई को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी जबकि 17 मई तक नामांकन वापिस लेने की तिथि निर्धारित की गई है इसके साथ ही 01 जून को मतदान होगा जबकि चार जून को मतगणना की जाएगी।
धर्मशाला विस उपचुनाव के लिए तीन प्रत्याशियों ने किया नामांकन दाखिल
जिला निर्वाचन अधिकारी हेमराज बैरवा ने बताया कि नामांकन के अंतिम दिन धर्मशाला विस उपचुनाव के लिए तीन प्रत्याशियोें ने नामांकन दाखिल किया है। अब धर्मशाला उपचुनाव में कुल 5 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र दर्ज हुए हैं।
मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र धर्मशाला से सुधीर शर्मा (52) सुपुत्र सन्त राम, गांव व डाकघर रक्कड़, तहसील धर्मशाला जिला कांगड़ा ने भारतीय जनता पार्टी, देवेन्द्र सिंह (51) सुपुत्र साहिब सिंह, वार्ड नम्बर-10, श्याम नगर, डाकघर व तहसील धर्मशाला ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, सुरेश कुमार (62) सुपुत्र प्रेम चन्द, गांव बागड़ी, डाकघर सिद्धबाड़ी, तहसील धर्मशाला ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस प्रत्याशियों के रूप में अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।
Read Time:3 Minute, 43 Second
Average Rating