मतदाता जागरुकता के लिए 18 को मुख्य सचिव करेंगे साइक्लोथॉन का शुभारंभ
हमीरपुर 16 मई। भारत निर्वाचन आयोग के मतदाता जागरुकता कार्यक्रम ‘स्वीप’ यानि सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता में युवा सेवाएं एवं खेल विभाग भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहा है। इसी कड़ी में जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी कार्यालय हमीरपुर द्वारा जिला निर्वाचन कार्यालय के सहयोग से 18 मई को साइक्लोथॉन और ‘फिट मतदाता, देश का भाग्य विधाता’ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के यूथ ऑरगेनाइजर विवेक वर्मा ने बताया कि उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमरजीत सिंह के निर्देशानुसार आयोजित की जा रही साइक्लोथॉन का शुभारंभ हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना करेंगे।
विवेक वर्मा ने बताया कि यह साइक्लोथॉन 18 मई को प्रातः 6 बजे उपायुक्त कार्यालय परिसर हमीरपुर से शुरू होगी और गांधी चौक, भोटा चौक, बाईपास रोड, नाल्टी चौक, गवर्नमेंट आईटीआई तथा नादौन चौक होते हुए वापस उपायुक्त कार्यालय परिसर में समाप्त होगी। उन्होंने साइक्लोथॉन में भाग लेने के इच्छुक सभी हमीरपुरवासियों से 18 मई को प्रातः 6 बजे उपायुक्त कार्यालय परिसर में पहुंचने की अपील भी की।
विवेक वर्मा ने बताया कि साइक्लोथॉन के अलावा हमीरपुर में ही बी-फिट जिम में ‘फिट मतदाता, देश का भाग्य विधाता’ कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने हमीरपुरवासियों से इन दोनों कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आग्रह किया।
यूथ आरगेनाइजर ने बताया कि जिला प्रशासन और जिला निर्वाचन कार्यालय के निर्देशानुसार आयोजित किए जा रहे इन कार्यक्रमों के माध्यम से जिला के मतदाताओं को आगामी एक जून को अपने मताधिकार का प्रयोग करने तथा चुनाव के पर्व को गर्व से मनाने के लिए प्रेरित एवं जागरूक किया जाएगा।
Average Rating