ऊना, 17 मई। ऊना जिले के गगरेट और कुटलैहड़ में होने जा रहे विधानसभा उपचुनाव के लिए अब कुल 9 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इनमें गगरेट में 5 तथा कुटलैहड़ में 4 उम्मीदवार हैं। बता दे, नामांकन वापिस लने के अंतिम दिन 17 मई को गगरेट से दो उम्मीदवारों ने अपने परचे वापिस ले लिए हैं। वहीं, नामांकन वापिस लेने की प्रक्रिया के उपरांत सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह जारी कर दिए गए हैं।
निर्वाचन अधिकारी एसडीएम गगरेट ने बताया कि 17 मई शुक्रवार को गगरेट विधानसभा क्षेत्र से दो निर्दलीय उम्मीदवारांे ने अपने नामांकन वापिस लिए हैं। गगरेट विस से रविन्द्र कुमार, वार्ड संख्या 7, गांव कुठेड़ा जसवालां निचला व डाकघर कुठेड़ा जसवालां, तहसील घनारी, जिला ऊना और मोहित बग्गा, वार्ड संख्या 5, गांव व डाकघर गगरेट, उप तहसील कलोह ने अपने नाम वापिस लिए हैं। दो प्रत्याशियों द्वारा नामंाकन वापिस लेने के उपरांत गगरेट से कुल 5 उम्मीदवार विधायक बनने के लिए चुनाव मैदान में हैं। इनमें मनोहर लाल, आयु 44 वर्ष, पुत्र मुलख राज, ग्राम व डाकघर डंगोह खास, तहसील घनारी, जिला ऊना ने आजाद उम्मीदवार, राकेश कालिया, आयु 55 वर्ष, पुत्र मदन लाल, गांव व डाकघर भंजाल, शंकर नगर, तहसील घनारी, जिला ऊना ने इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी, अशोक सौंखला, आयु 37 वर्ष पुत्र परम जीत सिंह, गांव व डाकघर अम्बोआ, तहसील घनारी, जिला ऊना ने आजाद उम्मीदवार, अमित वशिष्ट, आयु 46 वर्ष, पुत्र देव पाल वशिष्ट, गांव व डाकघर ओयल, तहसील घनारी, जिला ऊना ने निर्दलीय उम्मीदवार, और चौतन्य शर्मा, आयु 29 वर्ष, पुत्र राकेश शर्मा, गांव अभयपुर, तहसील घनारी, जिला ऊना ने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार शामिल हैं।
वहीं, निर्वाचन अधिकारी एसडीएम बंगाणा ने बताया कि कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में नामांकन वापिस लेने के अंतिम दिन किसी भी उम्मीदवार ने अपना नामांकन वापिस नहीं लिया। इसी के चलते कुटलैहड़ विस में 4 प्रत्याशी विधायकी की दौड़ में हैं, जिनमें राजीव शर्मा, आयु 40 वर्ष, पुत्र देश राज शर्मा, ग्राम घडोह, व डाकघर व तहसील बंगाणा, विवेक शर्मा, आयु 47 वर्ष, पुत्र राम नाथ, गांव व डाकघर बरनोह, तहसील ऊना, देवेंद्र कुमार भुट्टो, आयु 50 वर्ष, पुत्र प्यार सिंह, गांव व डाकघर चराड़ा, तहसील बंगाणा, चंचल सिंह, आयु 77 वर्ष, पुत्र बिशन सिंह, गांव व डाकघर चलोला, चुनाव मैदान में हैं।
Read Time:3 Minute, 38 Second
Average Rating