मतगणना बारे सूक्ष्म पर्यवेक्षकों के लिए पूर्वाभ्यास कार्यक्रम आयोजित
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में लोकसभा चुनाव 2024 के तहत मतगणना के संबंध में सूक्ष्म पर्यवेक्षकों (माइक्रो आब्जर्वर) के लिए बचत भवन में पूर्वाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश रेपसवाल वाल ने की।
इस अवसर मुकेश रेपसवाल ने कहा कि मतगणना से संबंधित कार्यों में सूक्ष्म पर्यवेक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी ।
उन्होंने माइक्रो ऑब्जर्वर को चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित सभी दिशा-निर्देशों का गहराई से अध्ययन करने को कहा ।
साथ में उन्होंने पूरी सतर्कता व निष्पक्षता के साथ कार्य निर्वहन के निर्देश भी दिए।
उन्होंने कहा कि मतगणना के लिए माइक्रो ऑब्जर्वर की नियुक्ति के लिए रेण्डामाईजेशन 3 जून को होगी। मतगणना टेबल का निर्धारण मतगणना वाले दिन 4 जून को सुबह होगा ।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि उक्त अधिकारियों को पूरी सतर्कता के साथ कार्य करना होगा तथा यह भी सुनिश्चित करना होगा कि मतगणना केंद्र पर मतदान गणना की प्रक्रिया नियमानुसार हो ।
रिहर्सल कार्यक्रम के दौरान एडीएम चम्बा राहुल चौहान ने मतगणना के दौरान अपनाई जाने वाली महत्वपूर्ण प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी को ईवीएम और वीवीपैट के माध्यम से उपस्थित मतगणना माइक्रो ऑब्जर्वर को दी।
इस अवसर पर जिला नोडल अधिकारी स्वीप अरविंद सिंह चौहान सहित मतगणना के दौरान नियुक्त किए जाने वाले विभिन्न माइक्रो आब्जर्वर उपस्थित रहे।
Average Rating