मतगणना की तैयारियों को लेकर चुनाव आयोग की वर्चुअल समीक्षा बैठक
ऊना, 27 मई। जिला निर्वाचन अधिकारी उपायुक्त जतिन लाल ने बताया कि ऊना जिले में मतदान व मतगणना प्रक्रिया को पूरी तरह से निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक व उचित प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने मतगणना की तैयारियों को लेकर आज सोमवार को राज्य के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ हुई चुनाव आयोग की वर्चुअल समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी।
जतिन लाल ने बताया कि मतदान के उपरांत ईवीएम/वीवीपैट मशीनों को मतगणना स्थल पर पूरी सुरक्षा में स्ट्रॉग रूमों में रखने के प्रबंध किए गए हैं वहां सीसीटीवी कैमरों से निगरानी के साथ-साथ सुरक्षाबलों का कड़ा पहरा रहेगा। चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार मतगणना स्थल पर बैरिकेडिंग, सुरक्षा व्यवस्था, मतगणना कर्मियों के लिए पानी, भोजन, अलग अलग प्रवेश द्वार व पार्किंग के उचित प्रबंध किए गए हैं। इसके अलावा मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षण कार्यशालाएं लगाकर मतगणना के संबंध में दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला में मतगणना को लेकर किए गए इंतजामों की जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा चुनावों और दो विधानसभा के उप चुनावों की मतगणना के लिए राजकीय महाविद्यालय ऊना में मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। लोकसभा की ईवीएम मतगणना के लिए विधानसभा वार 5 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। इसके अतिरिक्त गगरेट और कुटलैहड़ के विधानसभा उपचुनाव के लिए भी अलग से 2 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं जिसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।
इस अवसर पर एएसपी संजीव भाटिया, तहसीलदार सुमन कपूर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Average Rating