29 मई है घर से मतदान करने की अन्तिम तिथि
जिला में अब तक 85 वर्ष से अधिक आयु के 7788 और 2760 दिव्यांग मतदाता घर से चुके हैं मतदान
मंडी, 28 मई। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बताया कि 12 डी फार्म भरने वाले 85 वर्ष से अधिक आयु और दिव्यांग मतदाताओं के घर से वोट डालने की प्रक्रिया के अन्तर्गत नाचन और धर्मपुर विधानसभाओं के शत प्रतिशत दिव्यांग मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया हैं और बल्ह विधानसभा में सबसे अधिक 98.06 प्रतिशत 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग मतदाताओं ने 27 मई तक अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है।
अपूर्व देवगन ने बताया है कि घर से मतदान करने की प्रक्रिया 29 मई तक जारी रहेगी। जिला में घर-घर मतदान प्रक्रिया को पूर्ण करवाने के लिए 124 पोलिंग टीमें तैनात की गई हैं। उनके द्वारा पूरी गोपनियता के साथ मतदान करवाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जिन मतदाताओं के 12 डी फार्म स्वीकार हुए हैं और निर्धारित तिथि को घर पर उपस्थित नहीं पाए गए थे। उन घरों में पात्र मतदाताओं से मतदान करवाने के लिए पोलिंग पार्टियां पुनः दस्तक दे रही हैं। उन्होंने अभी तक मतदान न कर पाने वाले मतदाताओं से आग्रह किया है कि वह मतदान की अन्तिम तिथि 29 मई बुधवार को घर पर ही मौजूद रहें ताकि पोलिंग टीमें उनका मतदान करवा जा सके।
उन्होंने बताया कि 27 मई तक मंडी जिला में 98.57 प्रतिशत दिव्यांग मतदाता और 96.85 प्रतिशत 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं। पूरे मंडी संसदीय क्षेत्र में यह आंकड़ा 97.91 प्रतिशत और 96.91 प्रतिशत है।
उन्होंने बताया कि जिला में 85 वर्ष से अधिक आयु के 9232 बुजुर्ग मतदाताओं में से 6303 मतदाताओं घर से मतदान का विकल्प चुना था और जबकि 10990 दिव्यांग मतदाताओं में से 2243 मतदाताओं घर से मतदान का विकल्प चुना था। आवश्यक सेवाओं मंे तैनात 12 डी भरने वाले 641 मतदाताओं में से भी 390 मतदाता 27 मई तक अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं।
Read Time:2 Minute, 57 Second
Average Rating