दाड़ी फीडर की शीला लाइन में 12 को विद्युत आपूर्ति बाधित
Read Time:50 Second
धर्मशाला, 10 जून। विद्युत उपमंडल-2 धर्मशाला के सहायक अभियंता रमेश धीमान ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 जून, 2024 (बुधवार) को दाड़ी फीडर की शीला लाइन में नए ट्रांसफार्मर की स्थापना के चलते के भटेहड़, पासू, मनेड़, कनेड़, सुक्कड़, शीला, गबली दाड़ी तथा साथ लगते क्षेत्रों में प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे अथवा कार्य समाप्ति तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि मौसम खराब होने की स्थिति में यह कार्य अगले दिन किया जाएगा। लोगों से सहयोग की अपेक्षा है।
Related
0
0
Average Rating