मेगा मॉक ड्रिल को लेकर किया गया टेबल टॉप अभ्यास

Read Time:2 Minute, 46 Second

मंडी 12 जून। अतिरिक्त उपायुक्त रोहित राठौर ने बताया कि 14 जून को थूनाग उपमण्डल में थूनाग बाजार और बल्ह के कंसा चौक में बाढ़, धर्मपुर बस स्टैंड में अचानक आई बाढ़, सुन्दरनगर सिविल अस्पताल सदर के पंचवक्त्र मन्दिर मंे बाढ़ तथा सरकाघाट के जवाली और पटरीघाट में, जोगिन्द्रनगर के डल, पधर के कोटरूपी, करसोग के वाईपास रोड़ बारल, गोहर के डान, कोटली बस स्टैंड में तथा बालीचौकी के कुकलाह में भू-स्खलन की स्थिति में रिकवरी प्लान, कामयूनिकेशन प्लान और रिस्पांस पलान को परखा जाएगा। 14 जून को ही सभी पाठशालाओं में 11 बजे केवल 15 मिनट के लिए निकासी अभ्यास भी आयोजित होगा।
एनआईसी वीडियो कांफ्रेंस सभागार में 14 जून की मेगा मॉक ड्रिल से पहले टेबल टॉप अभ्यास में उन्होंने कहा कि आपदा के दौरान प्रभावित क्षेत्रों में राहत बचाव कार्य प्रभावी तरीके से पूरा करने के लिए विभागों में आपसी तालमेल जरूरी है। इस तालमेल की परख 14 जून को मॉक ड्रिल में की जाएगी। इससे जिला में आपदा प्रबंधन की तैयारियों व क्षमताओं का गहन आकलन एवं विश्लेषण होगा और आपदा प्रबंधन योजना को और पुख्ता बनाने में मदद मिलेगी।
उन्होंने बताया कि मेगा मॉक ड्रिल के आयोजन को लेकर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारियों ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से टेबल टॉप अभ्यास के लिए कार्यशाला लगाई थी। जिसमें शिमला में मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने भी शिरकत की।
अतिरिक्त उपायुक्त ने  इस दौरान आम जनता से अपील की है कि वे इस मॉक ड्रिल के दौरान किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और भयभीत न हों। यह ड्रिल उनकी सुरक्षा के लिए आपदा प्रबंधन क्षमताओं को बेहतर बनाने के लिए आयोजित की जा रही है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post डायरिया नियंत्रण अभियान और टीकाकरण से न छूटे कोई भी बच्चा
Next post मुख्य सचिव ने किया जीआई उत्पादों की प्रदर्शनी का शुभारम्भ
error: Content is protected !!