बरोहा, गसोता, चमनेड, ब्ल्यूट में 20 को बंद रहेगी बिजली
Read Time:41 Second
हमीरपुर 18 जून। विद्युत उपमंडल लंबलू में 20 जून को लाइनों की आवश्यक मरम्मत के चलते गांव बरोहा, तरोपका, लघवाण, गसोता, बोहनी, छियोड़ी, कोहीं, बालू, भरठयाण, हवाणी, बफड़ीं, हरनेड, झमरोड़ा, थाना, पनाहर, पटटा, सरलीं, ब्ल्यूट, चमनेड, खनेउ, डुघली, डबरेड़ा, भंडोला, झटवाड़ और आस-पास के गांवों में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली पूर्णतः बंद रहेगी।
सहायक अभियंता ज्ञान चंद भाटिया ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
Related
0
0
Average Rating