व्यय पर्यवेक्षक आनंद कुमार ने किया प्रत्याशियों के व्यय रजिस्टरों का द्वितीय निरीक्षण
हमीरपुर 02 जुलाई। विधानसभा क्षेत्र 38-हमीरपुर के उपचुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा व्यय पर्यवेक्षक के रूप में तैनात वरिष्ठ आईआरएस अधिकारी आनंद कुमार ने मंगलवार को यहां हमीर भवन में विभिन्न उम्मीदवारों के व्यय रजिस्टरों का द्वितीय निरीक्षण किया।
उन्होंने उम्मीदवारों के व्यय रजिस्टरों मंे दर्ज चुनाव प्रचार की विभिन्न गतिविधियों के खर्च से संबंधित एक-एक प्रविष्टि का मिलान सहायक व्यय पर्यवेक्षक एवं अकाउंटिंग टीम द्वारा तैयार किए गए शैडो रजिस्टर के साथ किया।
व्यय पर्यवेक्षक ने उम्मीदवारों एवं उनके प्रतिनिधियों से कहा कि वे इन दोनों रजिस्टरों की प्रविष्टियों में अंतर को दुरुस्त करें और किसी भी तरह शंका या आपत्ति के निवारण के लिए व्यय पर्यवेक्षक या सहायक व्यय पर्यवेक्षक और अकाउंटिंग टीम से संपर्क करें।
आनंद कुमार ने बताया कि उम्मीदवारों के चुनाव प्रचार के खर्चे की निगरानी के लिए कम से कम तीन बार व्यय रजिस्टरों का निरीक्षण अनिवार्य है। इसी क्रम में 8 जुलाई को तीसरा निरीक्षण किया जाएगा।
Average Rating