प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत पखवाड़ा 10 अक्तूबर तक
जन आरोग्य योजना के तहत बनाए जा रहे छूटे हुए परिवारों के स्वास्थ्य कार्ड
मंडी, 26 सितम्बर । जिला में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत पखवाड़ा 10 अक्तूबर तक मनाया जा रहा है, जिसके तहत आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत पात्र लाभार्थियों के हेल्थ कार्ड बनाए जा रहे हैं । यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मंडी डॉ. देवेन्द्र शर्मा ने देते हुए बताया कि छूटे हुए लाभार्थी यह कार्ड अपने समीप के लोकमित्र केंद्र या कॉमन सर्विस सेंटर में बना सकते हैं, जिसके लिए उन्हें अपना राशन कार्ड व आधार कार्ड साथ ले जाना होगा । उन्होंने बताया कि कार्ड बनाने के पात्र लाभार्थियों की लिस्ट गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके प्राप्त की जा सकती है । यह लिस्ट लोक मित्र केंद्र और कॉमन सर्विस सेंटर के पास भी उपलब्ध है । उन्होंने बताया कि इस लिस्ट में वही लाभार्थी है जो 2011 की सामाजिक आर्थिक जातिगत जनगणना में जिनके नाम आये हैं या 2014-15 में जिनके राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के हेल्थ कार्ड बने हैं ।
उन्होंने बताया कि सरकारी सेवानिवृत पेंशनभोगियों और सरकारी कर्मचारियों को उनके जीवनसाथी के साथ आयुष्मान भारत के तहत अपने स्वास्थ्य कार्ड बनाने के लिए पात्र नहीं है । उन्होंने बताया कि अब सभी लोगों के डिजिटल इंडिया के तहत यूनिक हेल्थ आईडी बन रही है, जिसके लिए व्यक्ति विशेष अपनी आईडी स्वयं या लोक मित्र केंद्र में आधार कार्ड व मोबाईल नम्बर लिंक कर बना सकते हैं । आई डी व्यक्ति विशेष की स्वास्थ्य संबंधी सभी जानकारी व रिकॉर्ड सुरक्षित रखेगी ।
अधिक जानकारी के लिए हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य बीमा योजना सोसाइटी जिला मंडी के जिला स्वास्थ्य समन्वयक विकास कुमार के मोबाईल नम्बर 9816255492 पर सम्पर्क किया जा सकता है |
Average Rating