मंडी, 9 जुलाई। मण्डी जिला में मिशन शक्ति के अन्तर्गत 100 दिनों के विशेष जागरूकता अभियान के तहत कल्याण भवन मंडी में मण्डी में एक दिवसीय जिला स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें जिला कार्यक्रम अधिकारी मण्डी अजय कुमार बदरेल विशेष रूप से मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
उन्होंने विभाग द्वारा चलाई जा रही केन्द्र एवं राज्य तरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं के महत्व के बारे में जानकारी दी व पर्यवेक्षकों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को विभाग की सभी योजनाओं को अन्य लोगों तक पहुंचाने का भी आग्रह किया ताकि कोई भी पात्र लाभार्थी किसी भी योजना से वंचित न सह सके।
केन्द्र प्रशासक वन स्टॉप सेन्टर मण्डी रीता ठाकुर ने हिंसा से पीड़ित महिलाओं को महिला हेल्पलाईन नम्बर 181 के बारे में जानकारी दी। कानूनी सलाहकार वन स्टॉप सेन्टर मण्डी सरस्वती भरद्वाज के द्वारा भारतीय न्याय संहिता के अन्तर्गत महिलाओं से सम्बन्धित सभी कानूनों जैसे घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 कार्यालय सार पर महिलाओं से यौन उत्पीडन से सुरक्षा अधिनियम 2013 इत्यादि के बारे विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
शिविर में बाल विकास परियोजना अधिकारी सदर बंदना शर्मा ने प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी तथा साथ ही साथ अन्य लोगों को भी जागरूक करने के लिए प्रेरित किया।
शिविर में जिला मिशन समन्वयक श्री राज कुमार द्वारा मिशन शक्ति के अन्तर्गत आने वाली सभी केन्द्र प्रायोजित योजनाओं, जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पालना, शक्ति सदन (स्वधार गृह) के बारे जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिला मण्डी में अप्रैल 2023 से जिला महिला सशक्तिकरण केन्द्र की स्थापना की गई है जिसमें मिशन शक्ति के तहत आने वाली केन्द्र प्रायोजित सभी योजनाओं के सुचारू रूप से कार्यान्वयन व उनकी समीक्षा एवं निगरानी इस केन्द्र द्वारा की जा रही है।
जिला समन्ययक रजनीश शर्मा ने इस अवसर पर गर्भवती महिलाओं एवं धात्री महिलाओं में खान-पान, पर्याप्त आराम व व्यायाम के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी।
कार्यशाला में सुनील कुमार, प्रीतम सिंह जेन्डर स्पेशलिस्ट, बृज लाल तथा नीतू परमार पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।
Read Time:3 Minute, 28 Second
Average Rating