शहरी विकास मंत्री ने छोटा शिमला में एक करोड़ 44 लाख रुपए से निर्मित व्यवसायिक परिसर का किया लोकार्पण
शिमला 26 सितंबर : शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज मैं आज यहां छोटा शिमला में एक करोड़ 44 लाख रुपए से निर्मित व्यवसायिक परिसर का लोकार्पण किया. उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी के तहत निर्मित व्यवसायिक परिसर से छोटा शिमला निवासियों को घर द्वार पर सुविधा उपलब्ध होगी. उन्होंने बताया कि शिमला शहर वासियों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हो रही है और लोगों के जीवन स्तर में व्यापक सुधार हो रहा है. उन्होंने बताया कि वर्तमान राज्य सरकार अपनी जनकल्याणकारी एवं समावेशी नीतियों से हर वर्ग और हर क्षेत्र का विकास कर रही है और आम लोगों को इन नीतियों का लाभ मिल रहा है. उन्होंने केंद्र सरकार की वैक्सीन निर्माण में आत्मनिर्भरता की राह अपनाने पर सराहना की और कहा की देश ने वैक्सीन उत्पादन में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है.
इस अवसर पर भाजपा शहरी मंडल अध्यक्ष राजेश शारदा, स्थानीय पार्षद विदुषी शर्मा, शिमला नगर निगम निगम आयुक्त आशीष Kohli, संयुक्त आयुक्त बाबूराम शर्मा व अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे.
Average Rating