राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज किन्नौर जिला के प्रवास के दौरान जिला के रिकांग पिओ स्थित आई.टी.डी.पी भवन के सम्मेलन कक्ष में लोक निर्माण विभाग के कल्पा मण्डल के अधिशाषी अभियन्ता, सहायक अभियन्ताओं व कनिष्ठ अभियन्ताओं के साथ आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने उनके गत जिला के प्रवास के दौरान अधिकारियों को निर्माणाधीन कार्यों से संबंधित दिए गए निर्देशों की अद्यतन स्थिति जांची तथा बचे हुए कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
राजस्व मंत्री ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से रिस्पा, रिब्बा, मूरंग, नेसंग, कुन्नू-चारंग, सुन्नम-हांगो व आकपा सम्पर्क मार्गों के लंबित पड़े निर्माण कार्यों पर विस्तृत चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ताकि सम्पर्क मार्गों का कार्य समयबद्ध अवधि में पूर्ण हो सके और स्थानीय लोगों को राहत मिल सके।
कैबिनेट मंत्री ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से सीधा संवाद स्थापित किया और ठेकेदारों को गुणवत्तापूर्ण कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए तथा कोताही बरतने वाले ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट करने की चेतावनी दी ताकि समयबद्ध सीमा में विकास कार्य पूर्ण हो सके।
इसके अतिरिक्त बैठक में रोपा वैली में बैली ब्रिज, कानम विश्राम गृह का मुरम्मत कार्य, रारंग सम्पर्क मार्ग तथा नमज्ञा में पार्किंग व स्कूल के भवन निर्माण पर गहनता से विचार-विमर्श किया गया।
जगत सिंह नेगी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सड़कों की टायरिंग में गुणवत्ता पर बल दिया तथा अधिकारियों को समय-समय पर औचक निरीक्षण के निर्देश दिए जिससे ठेकेदारों की मनमानी पर अंकुश लगाया जा सके।
इससे पूर्व सहायक आयुक्त विजय कुमार ने बैठक का संचालन किया और लोक निर्माण विभाग के विकास कार्यों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया।
बैठक में अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग दिनेश सेन, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
Read Time:3 Minute, 18 Second
Average Rating