अवैध निर्माण पर टीसीपी विभाग ने 6 लोगों को दिए नोटिस
Read Time:1 Minute, 18 Second
हमीरपुर 19 जुलाई। हिमाचल प्रदेश नगर एवं ग्राम नियोजन अधिनियम के अंतर्गत आने वाले हमीरपुर शहर के आसपास के कुछ क्षेत्रों में अवैध निर्माण और नगर एवं ग्राम नियोजन (टीसीपी) विभाग के नियमों के उल्लंघन के मामलों का कड़ा संज्ञान लेते हुए टीसीपी विभाग ने कुल 6 लोगों को नोटिस जारी किए हैं।
मंडलीय नगर नियोजन कार्यालय हमीरपुर के योजना अधिकारी ने गांव लाहड़ और अणुकलां के 2-2 मामलों, बृजनगर वार्ड नंबर 5 और शिवनगर वार्ड नंबर 4 के एक-एक मामले में कुल 6 लोगों को नोटिस जारी करके 15 दिनों के भीतर अवैध निर्माण को हटाने तथा संबंधित जमीन पर पूर्व की स्थिति बहाल करने के निर्देश दिए हैं। ऐसा न करने पर संबंधित लोगों के खिलाफ हिमाचल प्रदेश नगर एवं ग्राम नियोजन अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
Related
0
0
Average Rating