Read Time:3 Minute, 33 Second
चंबा, 6 अगस्त
उपायुक्त मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में ज़िला सैनिक कल्याण कार्यालय के तत्वावधान में पूर्व सैनिक लीग के सदस्यों की विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में आज एक बैठक का आयोजन किया गया ।
बैठक में जिला चंबा से संबंधित विभिन्न पूर्व सैनिक लीग के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने भाग लिया।
उपायुक्त ने पूर्व सैनिकों को ज़िला मुख्यालय में सीएसडी कैंटीन तथा
ईसीएचएस की सुविधा दोबारा शुरू करने को लेकर उपनिदेशक सैनिक कल्याण को मामला उच्च अधिकारियों को प्रेषित करने के निर्देश दिए ।
मुकेश रेपसवाल ने पूर्व सैनिक लीग के सदस्यों की मांग पर लीग द्वारा कैंटीन सुविधा आरंभ करने को लेकर भूमि उपलब्ध करवाने के आग्रह पर विभागीय औपचारिकताओं को पूर्ण कर मामला प्रेषित करने को कहा ।
उन्होंने ज़िला रोजगार अधिकारी को पूर्व सैनिकों के निर्धारित कोटे से भरी जाने वाली विभिन्न विभिन्न रिक्तियों के पोस्ट कोड की सूची उपनिदेशक सैनिक कल्याण कार्यालय को प्रेषित करने के निर्देश दिए ।
उपायुक्त ने कहा कि उपनिदेशक सैनिक कल्याण कार्यालय तथा पूर्व सैनिक लीग के सदस्यों द्वारा सभी सेवानिवृत सैनिकों को पूर्व सैनिक लीग में शामिल करने के लिए विशेष प्रयास किए जाने चाहिए ताकि उन्हें भी विभिन्न योजनाओं से लाभ मिल सके ।
उपायुक्त ने पूर्व सैनिक लीग के सदस्यों की मांग पर ज़िला सैनिक कल्याण कार्यालय चंबा तथा सैनिक विश्रामगृह चूवाड़ी के परिसर के सामने स्थानीय लोगों द्वारा वाहनों की पार्किंग से हो समस्याओं का जल्द समाधान करने की बात कही ।
बैठक में उपनिदेशक ज़िला सैनिक कल्याण कैप्टन अनुमेहा पराशर ने पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से पूर्व सैनिकों के कल्याण एवं उनकी विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर किए जा रहे विभिन्न कार्यों का व्योरा रखा।
इस अवसर पर सहायक आयुक्त पीपी सिंह, पूर्व सैनिक लीग के सदस्यों में आनरेरी कैप्टन तिलक राज धीमान, आनरेरी कैप्टन सुरजीत ठाकुर, आनरेरी
कैप्टन योगराज,आनरेरी लेफ्टिनेंट कमल सिंह, आनरेरी सूबेदार मेजर विक्रम सिंह, हवलदार करण सिंह तथा हवलदार दिनेश कुमार उपस्थित रहे ।
Average Rating