06 अगस्त, 2024
जवाहर नवोदय विद्यालय रिकांगपिओ की प्राचार्या शशि कांता कुमारी ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय रिकांग पिओ में सत्र 2025-26 में छठी कक्षा में प्रवेश के लिए ऑनलाईन पजीकरण आरंभ कर दिया गया है। वर्ष 2024-25 में कक्षा पांचवी में पढ़ रहे छात्र एवं छात्राएं अपना पंजीकरण कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 सितम्बर, 2024 निर्धारित की गई है। अभिभावक द्वारा ऑनालाइन पंजीकरण करने से पूर्व अभिभावक को हेडमास्टर वारा सत्यापित प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा जिसमें अभ्यर्थी की तीसरी, चौथी एवं पांचवी की पूर्ण जानकारी भरनी होगी। प्रमाण-पत्र के फॉर्मेट को नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट www.navodaya.gov.in से प्राप्त किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि आवेदनकर्ता किन्नौर जिला के किसी भी सरकारी अथवा सरकार द्वारा विद्यालय में सत्र 2025-26 में कक्षा पांचवी में पढ़ रहा हो। अभ्यर्थी द्वारा तीसरी एवं चौथी कक्षा सरकारी एवं सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय से पढ़ी हो। अभ्यर्थी का जन्म 01 मई, 2013 से पूर्व और 31 जुलाई, 2015 के बाद का न हो।
उन्होंने बताया कि 75 प्रतिशत रिक्तियां मामीण क्षेत्र के अभ्यर्थियों से भरी जाएगी। अभ्यर्थी ने कक्षा तीसरी, चौथी और पांचवी की किसी भी कक्षा में एक दिन भी शहरी क्षेत्र के विदयालय में पढ़ाई की हो तो उस अभ्यर्थी को शहरी माना जाएगा। कुल रिक्तियों का एक तिहाई भाग लड़कियों से भरा जाएगा।
प्राचार्या ने बताया कि जनजातीय जिला किन्नौर के रिकांग पिओ स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में छात्रों को छठी से बारहवी कक्षा तक निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है जिसमें छात्रावास, खानपान, वर्दी, पुस्तकें, लेखन सामग्री, चिकित्सा सुविधा, खेल कूद सुविधाएं आदि उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन पंजीकरण से पूर्व विवरणिका को ध्यानपूर्वक पढ़ लें।
उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय के कार्यालय से किसी भी कार्य दिवस पर दूरभाष नम्बर 01786-222232, 222752, 7018283450 या 8580719677 पर संपर्क कर सकते हैं।
Average Rating