राकेश प्रजापति ने औद्योगिक क्षेत्र बाथू-बाथड़ी में बाढ़ से हुए नुकसान का लिया जायजा
Read Time:1 Minute, 36 Second
ऊना, 12 अगस्त – हिमाचल प्रदेश के उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान के निर्देशानुसार, उद्योग विभाग के निदेशक राकेश प्रजापति ने सोमवार को हरोली विधानसभा क्षेत्र में बाढ़ से प्रभावित औद्योगिक इकाइयों का निरीक्षण किया। उन्होंने बाथू-बाथड़ी औद्योगिक क्षेत्र का दौरा करते हुए प्रीतिका ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज और वर्धमान इस्पात को हुए नुकसान का विस्तृत जायजा लिया।
राकेश प्रजापति ने प्रभावित उद्योगों के संचालकों और कर्मचारियों से मुलाकात की और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि विभाग उद्यमियों की सहायता के लिए पूरी तरह से तत्पर है और राहत कार्यों में जरूरतमंद इकाइयों को प्राथमिकता के आधार पर आवश्यक मदद उपलब्ध करवाई जाएगी।
अपने दौरे के दौरान, प्रजापति ने प्रभावित क्षेत्रों में सुधार और पुनर्निर्माण में हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया और कहा कि सरकार उद्यमियों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है।
इस दौरान उद्योग विभाग के अधिकारी उनके साथ रहे।
Related
0
0
Average Rating