रविवार को मलाणा के लिए लगभग 1200 किलोग्राम राशन भेजा
कुल्लू, 18 अगस्त – मणिकर्ण घाटी के दूरदराज स्थित मलाणा गांव के लिए रविवार को लगभग 1200 किलोग्राम राशन भेजा गया, जिसमें आटा, चावल, दालें, टमाटर प्युरी, तेल, और अन्य आवश्यक वस्तुएं शामिल थीं। यह आपूर्ति क्षेत्र में हाल ही में हुई भारी वर्षा के कारण सड़क के क्षतिग्रस्त होने और मलाणा गांव के शेष विश्व से कट जाने के बाद आवश्यक बनी। प्रशासन द्वारा रोजाना इस आपूर्ति को सुनिश्चित किया जा रहा है, जिससे ग्रामीणों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
शनिवार को भी डेढ़ क्विंटल राशन मजदूरों के माध्यम से मलाणा पहुंचाया गया था, और रविवार को 22 मजदूरों की सहायता से यह बड़ी मात्रा में राशन गांव तक भेजा गया।
एसडीएम विकास शुक्ला ने इस कार्य में मदद करने के लिए गैर सरकारी संस्था एडीएच का आभार व्यक्त किया है। प्रशासन का यह निरंतर प्रयास है कि इस आपदा की घड़ी में मलाणा के निवासियों तक सभी आवश्यक वस्तुएं बिना किसी रुकावट के पहुंचाई जा सकें।
Average Rating