कुल्लू, 21 अगस्त 2024 – जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कुल्लू, तोरुल एस रवीश ने आज जानकारी दी कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में मतदाता सूचियों को शुद्ध, त्रुटि रहित, और अद्यतन बनाए रखने के लिए एक विशेष अभियान की शुरुआत की गई है। इस अभियान के तहत बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा 20 अगस्त 2024 से घर-घर जाकर फोटोयुक्त मतदाता सूचियों में विद्यमान प्रविष्टियों का सत्यापन किया जा रहा है। यह अभियान 8 सितंबर 2024 तक चलेगा।
इस दौरान, बूथ लेवल अधिकारी घर के मुखिया की सहायता से यह सुनिश्चित करेंगे कि परिवार के सभी पात्र सदस्यों के नाम मतदाता सूची में दर्ज हैं और उनका विवरण सही है। यदि किसी निर्वाचक की प्रविष्टि में किसी प्रकार की कोई अशुद्धि पाई जाती है, तो उसे ठीक करने के लिए प्रारूप-8 के माध्यम से कार्यवाही की जाएगी।
मतदाता सूचियों में पंजीकरण के लिए 1 अक्टूबर 2024 की अर्हता तिथि के आधार पर छूटे हुए योग्य नागरिकों की पहचान करके उनके नाम सूची में शामिल किए जाएंगे। साथ ही, 1 जनवरी 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर योग्य भावी मतदाताओं, तथा 1 अप्रैल 2025, 1 जुलाई 2025, और 1 अक्टूबर 2025 को योग्य होने वाले भावी मतदाताओं की जानकारी भी एकत्रित की जाएगी।
इस अभियान के दौरान, मृत, स्थायी रूप से स्थानांतरित, और दोहरे पंजीकृत मतदाताओं की पहचान कर उनके नाम मतदाता सूची से हटाने के लिए प्रारूप-7 का उपयोग किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, खराब गुणवत्ता वाले फोटो की पहचान कर संबंधित मतदाताओं से नवीनतम रंगीन फोटो प्राप्त करके प्रारूप-8 के माध्यम से उन्हें अपडेट किया जाएगा।
जिला प्रशासन ने जन-साधारण से इस अभियान का लाभ उठाने और शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों के नाम फोटोयुक्त मतदाता सूची में दर्ज कराने की अपील की है। यह सुनिश्चित करने के लिए कि कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता सूची से वंचित न रहे, प्रशासन ने सभी नागरिकों से इस महत्वपूर्ण कार्य में सहयोग करने का अनुरोध किया है।
Average Rating