Read Time:3 Minute, 31 Second
कुल्लू 22 अगस्त।
नेहरू युवा केन्द्र कुल्लू हिमाचल प्रदेश के उपनिदेशक डॉ लाल सिंह ने भुन्तर विकास खण्ड के तहत आने वाले गाँव अप्पर हवाई में स्थानीय युवक मण्डल व नरैश गांव के गणपति युवक मण्डल छिकानाला से मिलने पहुंचे और युवक मण्डल के सदस्यों के साथ वर्तमान परिप्रेक्ष्य में युवा मंडलों की भूमिका व नेहरू युवा केंद्र,युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से चर्चा की ।
युवक मंडलों के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि गाँव के विकास में युवक मण्डल अपनी अहम भूमिका निभा सकते है । लेकिन उसके लिए आवश्यकता है कि युवक मण्डल सही दिशा और अपने क्लब के लिए वार्षिक एवं दीर्घकालिक लक्ष्य लेकर कार्य करें । उन्होंने कहा कि कहा कि जिला के प्रत्येक युवा मंडल को समृद्ध समाज के पुनर्निर्माण में संलग्न करना ही नेहरू युवा केन्द्र का प्रमुख लक्ष्य है उन्होंने युवा मंडलों से आग्रह किया कि वे स्वास्थ्य, शिक्षा , पर्यावरण , रोजगार , महिला सशक्तिकरण , संस्कृति , सामाजिक एवं मानवीय मूल्यों का युवा वर्ग में समावेश करने का हर संभव प्रयास करें I इस दौरान उन्होंने शौंडाधार में युवक मण्डल और वन विभाग के संयुक्त रूप से किये गए पौधारोपण का भी निरीक्षण किया तथा पौधों की अच्छी देखभाल के लिए युवा मंडल की प्रशंसा करते हुए कहा की सभी सामाजिक संस्थाओं को भी पौधरोपण करें के बाद उनकी उचित देखभाल करनी चाहिए ताकि संभावित परिणाम सामने आ सके उन्होंने कहा की सोंडाधार ईको टूरिज्म का अति महत्वपूर्ण स्थल है जिसके लिए युवा मंडल , स्थानीय पंचायत ,वन विभाग तथा जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर योजना बनाये तो युवाओं के लिए रोजगार के अवसर मिल सकते । इसके अतिरिक्त उन्होंने राष्ट्रीय युवा पुरस्कार योजना के बारे में भी जानकारी दी तथा सभी को माय भारत पोर्टल पर अपना पंजीकरण करने के सलाह दी ताकि विभाग के कार्यक्रम युवाओं तक आसानी से पहुंच सके । इस प्रेरणास्पद भ्रमण के दौरान युवक मण्डल सोंधाधर के प्रधान धर्मेंद्र ठाकुर , युवा मंडल छिकनाला के प्रधान यान चंद व् सदस्य , पंचायत के सदस्य व नेहरू युवा केन्द्र के पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवी पूर्ण चंद साथ रहे ।
Average Rating