अतः समस्त मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों से भी अपील की जाती है कि वे 23- कुल्लू विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर अपने-अपने दलों से सम्बन्धित बूथ लेवल एजेन्टों की नियुक्ति करके उन्हें उपरोक्त कार्य हेतु नियुक्त बूथ लेवल अधिकारियों को घर-घर जाकर सत्यापन के दौरान सहयोग प्रदान करने के निर्देश जारी करें ताकि फोटो युक्त मतदाता सुचियों के शुद्ध, त्रुटिरहित एवं अद्यतन बनाया जा सके ।
उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के सभी प्रबुद्ध मतदाताओं से अनुरोध है की वो उक्त अवधि के दौरान सम्बन्धित बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) के साथ सहयोग करें और उनको वांछित सूचना दें जिससे मतदाता सूची को बनाया जा सके इसके अतिरिक्त मतदाता सम्बंधित मतदान केन्द्र की फोटो रहित मतदाता सूची को ऑनलाइन https://electionhp.gov.in/pscd/PDFeroll.aspx डाउनलोड कर उसमें अपना व अपने अपने परिजनों के नाम दर्ज होने की पुष्टि कर सकते हैं। सभी पात्र नागरिक अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करने के लिए ऑनलाइन फॉर्म-6 में आवेदन https://voters.ecl.gov.in कर सकते हैं। मतदाता सूची में पहले से दर्ज नाम को हटाने के लिए फॉर्म-7 में आवेदन तथा वर्तमान मतदाता सूची में सम्बन्धित प्रविष्टियों जैसे नाम, उम्र / जन्म तिथि, फोटो, वर्तमान पते में सुधार करने या वर्तमान फोटोयुक्त मतदाता सूची में दर्ज नाम को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्दर ही किसी अन्य मतदान केन्द्र में स्थानांतरित करने के लिए प्रारूप 8 में आवेदन कर सकते हैं।
Average Rating