9 सितंबर मैहला में आयोजित किया जाएगा स्वास्थ्य जांच शिविर
Read Time:2 Minute, 0 Second
हिमाचल प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति शिमला व स्वास्थ्य विभाग चंबा द्वारा 9 सितंबर 2024 को खंड विकास कार्यालय मैहला के समिति हॉल में एक स्वास्थ्य जांच शिव का आयोजन किया जा रहा है यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विपिन शर्मा ने दी है। उन्होंने बताया कि ओशन नामक संस्था के सहयोग से आयोजित किया जा रहे इस शिविर में स्वास्थ्य विभाग के अनुभवी चिकित्सकों द्वारा विभिन्न रोगों से ग्रस्त रोगियों की स्वास्थ्य जांच की जाएगी तथा उन्हें निशुल्क दवाइयां भी वितरित की जाएंगी। डॉ विपिन शर्मा ने बताया कि इसी प्रकार का स्वास्थ्य जांच शिविर आगामी अक्टूबर माह की 7 तारीख को तीसरा उप मंडल के गांव झझाकोठी में भी आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ये शिविर प्रातः 11:00 बजे शुरू होंगे। इन शिविरों में रक्तचाप, हीमोग्लोबिन, क्षय रोग, एचआईवी, हेपेटाइटिस बी और सी, यौन संचारित रोग तथा मधुमेह इत्यादि से संबंधित निशुल्क जांच भी की जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा संबंधित क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि वे इन स्वास्थ्य जांच शिविरों का ज्यादा से ज्यादा संख्या में लाभ उठाएं तथा अन्य जरूरतमंद लोगों से भी इस संबंध में जानकारी सांझा करें।
Related
0
0
Average Rating