प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के क्रियान्वयन में लाए तेजी – उपायुक्त

Read Time:2 Minute, 32 Second
उपायुक्त की अध्यक्षता में योजना की समीक्षा बैठक आयोजित

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के क्रियान्वयन को लेकर उपायुक्त अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में शुक्रवार को विशेष बैठक का आयोजन किया गया जिसमें योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई।
इस योजना के तहत जिला भर में 20 हजार 555 आवेदन प्राप्त हुए है। इनमें से 5170 आवदेनों की सत्यापन प्रक्रिया हो चुकी है। इनमें से 2534 को आगामी प्रक्रिया के लिए चयनित किया गया है, जबकि 4916 आवेदन को अनुमोदित नहीं किया गया तथा 7935 आवदेनों की सत्यापन प्रक्रिया अभी लंबित है।
उपायुक्त ने कहा कि जिला भर में लंबित आवेदनों की प्रक्रिया को कम से कम समय में पूरा किया जाए ताकि लाभार्थियों का चयन शीघ्र हो सके और उन्हें लाभ मिल सके।
विश्वकर्मा स्कीम दो प्रकार का कौशल विकास कार्यक्रम होता है जिसमें पहला ‘बेसिक’ और दूसरा ‘एडवांस’ होता है। इस कोर्स को करने वालों को मानदेय (स्टाइपंड) भी मिलता है। कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को प्रतिदिन 500 रुपये के हिसाब से मानदेय दिया जाता है।
पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत कारीगरों और शिल्पकारों को पीएम विश्वकर्मा प्रमाणपत्र प्रदान कर मान्यता भी दी जाती है। इसके साथ ही विश्वकर्मा पहचान पत्र भी मिलता है। इस योजना के तहत कारीगरों को डिजिटल लेनदेन में प्रोत्साहन और बाजार समर्थन प्रदान किया जाता है। इस तरह से कारीगरों और शिल्पकारों को अपने काम में सुधार, तेजी और गुणवत्ता लाने के लिए आधुनिक उपकरण खरीदने के लिए 15 हजार रुपये की अतिरिक्त मदद भी प्रदान की जाती है।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक वर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सरस्वती पैराडाइज इंटरनेशनल स्कूल संजौली के हितधारकों को नोटिस
Next post दिव्यांग जांच शिविर में 238 लोगों की जांच, 45 लोगों को सहायक उपकरण भी बांटे
error: Content is protected !!