सुरक्षित निर्माण अभ्यास पर जिला स्तरीय मॉडल प्रतियोगिता आयोजित

Read Time:3 Minute, 42 Second

मंडी, 5 अक्तूबर। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मंडी द्वारा समर्थ-2024 अभियान के अन्तर्गत सुरक्षित निर्माण अभ्यास पर  जिला स्तरीय मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में वरिष्ठ, उच्च तथा प्राथमिक पाठशालाओं के 22 मॉडल प्रदर्शित किए गए।
जिनमें वरिष्ठ वर्ग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कडकोह के आयुष प्रथम, दूसरे स्थान पर करसोग स्कूल की वंशिका और कशिश दूसरे स्थान पर जबकि पौंटा स्कूल की पलक शर्मा और प्रीति शर्मा तीसरे स्थान पर रही।
उच्च वर्ग में राजकीय उच्च पाठशाला करसोग की मुसकान प्रथम डोलधार पाठशाला के हिमेश ठाकुर और कीर्ति राव द्वितीय तथा अंकित तीसरे स्थान पर रहे।
प्राथमिक वर्ग में प्रथम स्थान धर्मपुर आदर्श प्राथमिक पाठशाला की कोमल रही।दूसरे स्थान पर सेंज के रंसुल भारद्वाज तथा तीसरे स्थान पर रामापा तांदी की हिमानी राणा रही। वरिष्ठ तथा उच्च वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को 7 अक्तूबर को राज्य स्तर आयोजित प्रतियोगिता में जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे।
विजेताओं को उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला ग्रामीण विकास अभिकरण अपूर्व देवगन ने सम्मानित किया। अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग जितेन्द्र सैनी, सहायक प्राध्यापक सुरभी तथा जिला विकास अधिकारी डीआरडीए गोपी चंद पाठक ने निर्णायक के तौर पर मॉडलों का अवलोकन करते हुए सबसे अच्छे मॉडलों का चयन किया।
इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि सुरक्षित निर्माण अभ्यास को लेकर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण लगातार जागरूकता शिविरों का आयोजन कर रहा है। उन्होंने कहा कि भूकंप की दृष्टि से मंडी जिला अतिसंवेदनशील है। इसलिए भूकंप रोधी निर्माण हो। यह बहुत जरूरी है। इसके अतिरिक्त नदी नालों के किनारे भी किसी प्रकार का निर्माण नहीं होना चाहिए। यह भी जरूरी हैं।फलैश फ्लड में इन्हीं जगहों पर सर्वाधिक नुकसान की आशंका रहती है।
उन्होंने कहा कि किसी भी अभियान को सफल बनाने में बच्चों का अहम रोल रहता है। इसके लिए यह प्रतियोगिता का आयोजन की गई। उन्होंने कहा कि बच्चे कल के इंजीनियर होंगे, डाक्टर होंगे। वह इसी उम्र में अपना वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करें। उन्होंने बच्चों द्वारा बनाए मॉडल को भी देखा और उनके बारे में जानकारी ली।उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बच्चों के साथ-साथ अध्यापकों का भी धन्यवाद किया।    

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post बिजली बिल के साथ-साथ होगी उपभोक्ताओं की केवाईसी
Next post हमीरपुर शहर के अधिकांश क्षेत्रों में 6 को बंद रहेगी बिजली
error: Content is protected !!