मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने किया नगर परिषद कुल्लू की मोनाल कैफ़े की पार्किंग का लोकार्पण
Read Time:2 Minute, 24 Second
मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने आज नगर परिषद कुल्लू द्वारा 8 करोड़ कि लागत से निर्मित मोनाल कैफ़े की पार्किंग का लोकार्पण किया।
उन्होंने कहा कि दशहरे से पहले इसका लोकार्पण होना बहुत जरूरी था इसके द्वारा 75 कारों को पार्क करने कि सुविधा मिलेगी, कुल्लू शहर में नगर परिषद कुल्लू के अमृत योजना के अंतर्गत बनी हुई चार पार्किंग स्थलों के माध्यम से पार्किग कि बेहतर सुविधा प्राप्त होगी।
उन्होंने कहा कि गत वर्ष से दशहरे का सारा स्वरूप बदलने का कार्य मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के मार्गदर्शन में हुआ है जिसने कुल्लू के लोगों दिल पर ही नहीं विदेशों में अपना प्रभाव बिखेरा है।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी 2 दर्जन से अधिक देश अपनी संस्कृति का प्रदर्शन करेंगे। कुल्लू शहर में नजारा खूबसूरत होता जा रहा है ,अगले 1 साल के अंदर ढालपुर मैदान में बड़े-बड़े एवं सुंदर झरने व हरियाली देखने को मिलेगी। उन्होंने कहा कि हमने यहां पर सीटिंग एरिया बनाया है जहाँ शहरवासियों को बैठने के लिए खुली जगह होगी तथा कुल्लू में जो बीच की सड़क है इसको रोज शाम को सर्कुलर रोड किया जाएगा तथा भविष्य में कुल्लू में बहुत खूबसूरत वेंडिंग जोन बनने वाला है।
उन्होंने कहा कि यहां से एयरपोर्ट, मणिकरण की घाटी तक नदी का किनारा कंक्रीट की दीवारों से तटीकरण किया जाएगा तथा भविष्य में शहर में कई स्थानों पर एलीवेटर सीढ़ियां लगाने के लिए भी योजना बनाई जायेगी।
इस अवसर पर नगर परिषद के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत, कांग्रेस जिला अध्यक्ष सेस राम आजाद सहित विभिन्न गणमान्य उपस्थित रहे।
Related
0
0
Average Rating