मतदान केन्द्रों की सूची अन्तिम रूप में प्रकाशित
चंबा, 11 अक्तूबर
उपायुक्त एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी
मुकेश रेपसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ज़िला के समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों की सूची को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग के पूर्व अनुमोदन के पश्चात आज (11 अक्तूबर को) अन्तिम रूप में प्रकाशित कर दी गई हैं।
उन्होंने बताया कि लोक सभा निर्वाचन-2024 के दौरान चम्बा ज़िला में 631 मतदान केन्द्र स्थापित किये गये थे। वर्तमान में युक्तिकरण प्रक्रिया के दौरान भटियात विधानसभा क्षेत्र के तहत दौठ-64 मतदान केन्द्र जोड़ा गया। इसके फलस्वरूप अब ज़िला में मतदान केन्द्रों की संख्या 632 हो गई है।
उन्होंने बताया कि ज़िला में मतदाताओं की सुविधा के लिए 3 मतदान केन्द्र भवनों को स्थानांतरित करने के साथ
5 मतदान केन्द्रों का युक्तिकरण भी किया गया है ।
इन मतदान केन्द्रों की सूचियों को समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के कार्यालय में निरीक्षण के लिए उपलब्ध करवाया गया है ।
इसमें अतिरिक्त उपरोक्त सूचियों का अवलोकन मुख्य निर्वाचन अधिकारी हिमाचल प्रदेश की वेबसाइट सीईओ हिमाचल डॉट गॉव डॉट इन पर भी किया जा सकता है ।
Average Rating