ज़िला स्तरीय होगा सिहुंता दशहरा उत्सव :- विधानसभा अध्यक्ष
चम्बा, 13 अक्तूबर
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने गत दिन (शनिवार को) दशहरा उत्सव के उपलक्ष पर सिहुंता में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाग लिया ।
कुलदीप सिंह पठानिया ने क्षेत्र वासियों को दशहरा उत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ये उत्सव अच्छाई की बुराई पर जीत का एक प्रतीक है। दशहरा उत्सव संपूर्ण राष्ट्र में धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।
विधानसभा अध्यक्ष ने दशहरा उत्सव सिहुंता को ज़िला स्तरीय उत्सव करने की घोषणा की। उन्होंने आयोजन समिति को एक लाख की धनराशि उपलब्ध करवाने का भी ऐलान किया ।
साथ में उन्होंने यह भी कहा दशहरा उत्सव हमारी सभ्यता और संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है। दशहरा उत्सव को संपूर्ण देश में धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।
उन्होंने दशहरा आयोजन समिति के सभी सदस्यों, पंचायत प्रतिनिधियों और समस्त क्षेत्र वासियों को दशहरा उत्सव के दौरान रामलीला के सफल आयोजन पर शुभकामनाएं दी।
विधानसभा अध्यक्ष को इस अवसर पर आयोजन समिति द्वारा शॉल टोपी एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर एसडीएम पारस अग्रवाल, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी, पंचायती राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।
Average Rating