‘केसर की खेती प्रौद्योगिकी’ पर एक दिवसीय प्रशिक्षण
Read Time:1 Minute, 17 Second
सीएसआईआर-आईएचबीटी, पालमपुर, हिमाचल प्रदेश ने कृषि विभाग, हिमाचल प्रदेश सरकार के सहयोग से 28 सितंबर, 2022 को ग्राम नलहोटा, तहसील मुल्थन जिला कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश में ‘केसर की खेती प्रौद्योगिकी’ पर एक दिवसीय प्रशिक्षण सह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में बड़गरा, नलहोटा, कोठीकोहड़, शासक व आसपास के क्षेत्र के 40 किसानों, बेरोजगार युवक-युवतियों, पंचायत अधिकारियों एवं कृषि अधिकारियों ने भाग लिया.बैजनाथ के विधायक मुल्ख राज प्रेमी ने गांव में केसर की पौध का शुभारंभ किया और केसर के पौधे बांटे प्रतिभागियों को गैर-पारंपरिक क्षेत्रों में केसर की संपूर्ण कृषि प्रौद्योगिकी के बारे में जागरूक किया गया। किसानों को केसर की खेती पर व्यावहारिक प्रदर्शन भी दिया गया।
Related
0
0
Average Rating