लोन के नाम पर ठगी का मामला निगम से संबंधित नहीं
हमीरपुर 23 अक्तूबर। हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति विकास निगम के जिला प्रबंधक सोहन लाल ने बताया कि लोन दिलवाने के नाम पर ठगी के मामले में कुछ लोगों की गिरफ्तारी के संबंध में बीते दिनों कुछ समाचार पत्रों में जो समाचार प्रकाशित हुए हैं, वे निगम से संबंधित नहीं हैं। निगम को इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं है।
जिला प्रबंधक ने बताया कि निगम के कार्यालय में आने वाले प्रत्येक आगंतुक को निगम की योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जाती है। लोन के नाम पर ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार लोगों का निगम से कोई वास्ता नहीं है।
कुछ समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार का कड़ा संज्ञान लेते हुए जिला प्रबंधक ने कहा कि निगम में इस तरह का कोई भी मामला सामने नहीं आया है। उन्होंने विजिलेंस विभाग से भी आग्रह किया है कि उक्त मामले में गिरफ्तार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी ठगी से लोगों को बचाया जा सके।
जिला प्रबंधक ने बताया कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों को निगम की योजनाओं की विस्तृत जानकारी देने हेतु पंचायत स्तर पर जागरुकता ऋण शिविरों का आयोजन किया जाता है, जिनमें पात्र लोगों को ऋण संबंधी फार्म निशुल्क प्रदान किए जाते हैं।
जिला प्रबंधक ने इन वर्गों के लोगों से अपील की है कि वे निगम की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए पंचायत स्तर पर लगाए जा रहे जागरुकता ऋण शिविरों में भाग लें। इसके अलावा किसी भी कार्य दिवस को जिला प्रबंधक के कार्यालय में किसी भी कर्मचारी से निशुल्क फार्म भरवाकर निगम की योजनाओं का लाभ प्राप्त किया जा सकता है। जिला प्रबंधक ने बताया कि निगम की किसी भी योजना का लाभ लेने हेतु कोई भी शुल्क नहीं लिया जाता है।
Average Rating