कुल्लू में मानसून आपदाओं के आकलन के लिए केंद्रीय दल का आगमन, विभिन्न क्षेत्रों का दौरा
Read Time:1 Minute, 22 Second
कुल्लू 24 अक्टूबर
इस वर्ष मानसून के मौसम के दौरान जिला कुल्लू में हुई बादल फटने, फ्लैश फ्लड तथा भूस्खलन की घटनाओं से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए आज एक अंतर- मंत्रालय केंद्रीय दल का यहां आगमन हुआ।
उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रवीश ने अंतर मंत्रालय केंद्रीय दल का यहां पहुंचने पर स्वागत किया तथा एनएचपीसी नगवाई में दल के सदस्य सदस्यों के साथ बैठक कर जिला कुल्लू के विभिन्न क्षेत्रों में हुए नुकसान की जानकारी प्रदान की।
यह केंद्रीय दल गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव मिहिर कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को मणिकर्ण घाटी के कसोल तथा मलाणा क्षेत्र का दौरा करेगा तथा जिला प्रशासन सहित विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करेगा। तत्पश्चात यह दल बागीपुल तथा समेज क्षेत्र का भी दौरा करके अपने आकलन की रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंपेगा।
Related
0
0
Average Rating