जवाहर नवोदय विद्यालय बंदरोल में विज्ञान ज्योति योजना के तहत तीन दिवसीय विज्ञान शिविर संपन्न हुआ
नवोदय विद्यालय समिति द्वारा संचालित विज्ञान ज्योति कार्यक्रम के अंतर्गत तीन दिवसीय शिविर ( 23 अक्टूबर 2024 से 25 अक्टूबर 2024 ) का समापन हो गया| शिविर में जवाहर नवोदय विद्यालय बंदरोल, राजकीय वरिष्ठ कन्या माध्यमिक विद्यालय सुल्तानपुर , एवं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रायसन की छात्राओं ने भाग लिया |
इस शिविर के दौरान विज्ञान के प्रति उनकी रुचि बढ़ाने के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई|
शिविर के पहले दिन विज्ञान ज्योति छात्राओं द्वारा प्रयोगशाला प्रयोग किए और अपनी रचनात्मक्ता और सृजनशीलता का प्रयोग करते हुए विभिन्न वर्किंग मॉडल्स बनाए।
शिविर के दूसरे दिन छात्राओं को रक्षा भूसूचना विज्ञान अनुसंधान प्रतिष्ठान ( DGRE) DRDO मनाली के शैक्षणिक दौरे पर ले जाया गया |छात्राओं ने विभिन्न प्रोगशालाओं, मॉडल्स कक्ष , संरचना कक्ष, बर्फ भौतिकी और यान्त्रिकी एवं हिमस्खलन विवरण कक्ष इत्यादि का प्रत्यक्ष अवलोकन किया। DGRE के वैज्ञानिको ( अंकुर राय, हंसराज, राजेंदर कुमार , सुरेन्द्रा और हुकुम चंद ) ने विभिन्न कार्यशालाओं मे किए जाने वाले कार्यों के बारे मे जानकारी दी|
रक्षा भूसूचना विज्ञान अनुसंधान प्रतिष्ठान ( DGRE) के तकनीकी अधिकारी हुकुम चंद ( TO C) ने छात्राओं को प्रेरक वार्ता द्वारा STEM के क्षेत्र मे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया|
शिविर के अंतिम दिन छात्राओं द्वारा मॉडल प्रदर्शनी एवं पोस्टर मेकिंग जैसी गतिविधियों मे भाग लिया।
विद्यालय प्राचार्य राजेश कुमार द्वारा छात्राओं को सर्टिफिकेट व मैडल दिये गए।
इस अवसर पर विज्ञान ज्योति प्रभारी श्रीमती पूनम सेन, गुरविंदर कुमार डोगरा और दीवान सिंह उपस्थित रहे| तीन दिवसीय कार्यशाला, STEM के लक्ष्यों को प्राप्त करने मे सफल रही।
Average Rating