साम्प्रदायिक सद्भाव सप्ताह 19 से 25 नवम्बर तक
मंडी, 06 नवम्बर। उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने बताया कि साम्प्रदायिक सद्भाव अभियान के अंतर्गत मंडी जिला में 19 से 25 नवम्बर तक सद्भाव सप्ताह का आयोजन किया जायेगा। इस सप्ताह का आयोजन केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन स्थापित राष्ट्रीय साम्प्रदायिक सद्भाव प्रतिष्ठान द्वारा समूचे देश में सांप्रदायिक सद्भाव की भावना को मजबूत करने के उद्देश्य से किया जाता है।
उन्होंने बताया कि अभियान सप्ताह के अंतिम दिन 25 नवम्बर को ‘फ्लैग डे’ के तौर पर मनाया जायेगा। उन्होंने फ्लैग डे से एकत्रित राशि को सांप्रदायिक, जातीय या आतंकवादी हिंसा से प्रभावित बच्चों के शारीरिक और मानसिक पुनर्वास के लिए व्यय किया जाता है।
उपायुक्त ने जिले वासियों से साम्प्रदायिक सद्भाव सप्ताह अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर भाग लेने तथा फ्लैग डे के अवसर पर अधिक से अधिक दान देने का आह्वान किया, ताकि सांप्रदायिक, जातीय या आतंकवादी हिंसा से प्रभावित बच्चों की सहायता की जा सके।
Average Rating