कुल्लू 06 नवम्बर।
6 व 7 नवम्बर को कुल्लू पी०एम०श्री राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भुट्ठी, में आयोजित किये जा रहे 32वीं जिला स्तरीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य संसदीय सचिव (हि.प्र. सरकार)सुंदर सिंह ठाकुर द्वारा बुधवार को किया गया। कार्यक्रम में प्रतिभागिता कर रहे बाल वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अपने करियर के लिए शिक्षा और विज्ञान पर फोकस करना अत्यंत आवश्यक है तथा आधुनिक समय में संस्कृति का विकास के साथ तालमेल बनाकर चलना बेहतर समाज के लिए अत्यंत आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में शिक्षा अधोसंरचना बहुत बेहतर स्तर की है तथा सरकार का प्रयास सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता तथा शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाना है।
उन्होंने कहा कि बच्चों के मार्गदर्शन के लिए कोचिंग क्लासेज लगाने को प्रोत्साहन दिया जा रहा है ताकि जानकारी के अभाव में बच्चों लके आगे बढ़ने के अवसर से वंचित न रहे उन्होंने कहा कि वे ग़रीब प्रतिभाशाली बच्चों को निजी तौर पर भी मदद करेंगे।
उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण सतत पर्यटन के लिए भी आवश्यक है तथा हमने ईको टूरिज्म के माध्यम से क्षेत्र के विकास के लिए कई नए द्वार खोलें है , काईसधार के लिए इको ट्रेल की तर्ज पर शीघ्र ही बागा सराहन में भी गोल्फ कार्ट चलाई जाएंगी
उन्होंने कहा कि हमारा कुल्लवी पट्टू, टोपी, मफलर विश्व की शान बनी हैं।
मुख्यातिथि ने विद्यार्थियों द्वारा लगाई गई विभिन्न विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का निरीक्षण किया तथा विद्यार्थियों से बातचीत साझा की। उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा , उपनिदेशक उच्च शिक्षा, प्रधानाचार्य पी.एम.श्री रा.आ.व.मा वि भुट्ठी, स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष सहित विभिन्न विद्यालयों से आए हुए अध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Average Rating