Read Time:6 Minute, 13 Second
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज नावर क्षेत्र के पुजारली-4 में 98 लाख की लागत से निर्मित होने वाले पशु औषधालय के भवन की आधारशिला रखी। गौरतलब है कि पुजारली-4 नावर क्षेत्र की एक महत्वपूर्ण पंचायत है एवं साथ लगती 2 से अधिक पंचायतों का केंद्र है। पशु औषधालय की मांग काफ़ी लम्बे समय से क्षेत्रवासियों द्वारा की जा रही थी जिसके मद्देनजर आज इस भवन की आधारशिला रखी गयी।
अपने संबोधन में शिक्षा मंत्री ने बताया कि नावर क्षेत्र से उनका एक पारिवारिक एवं भावनात्मक सम्बन्ध है और वह इस सम्बन्ध का सम्मान करते हैं।
नावर क्षेत्र की 80 प्रतिशत सड़के हो चुकी हैं पक्की
विकास कार्यों की चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि उनके कैबिनेट मंत्री बनने के बाद पिछले लगभग 2 वर्षों में नावर क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास कार्य हुए हैं। विशेष कर सड़कों की बात करें तो नावर क्षेत्र की लगभग 80 प्रतिशत सड़के पक्की हो चुकी हैं और इसके अतिरिक्त भी जो भी सड़के बच गई हैं उन्हें भी बहुत जल्द पक्का कर लिया जाएगा। उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विधायक पुजारली-4 में चारदीवारी के लिये शीघ्रतिशीघ्र बजट का प्रावधान करवाने का आश्वासन दिया।
7.50 करोड़ से स्तरोन्नत होने वाली शरौंथा-कराली-कलगाओं टीर सड़क का किया भूमिपूजन
इसके पश्चात, शिक्षा मंत्री शरौंथा पहुंचे जहाँ पर उन्होंने विधायक प्राथमिकता के तहत 7 करोड़ 50 लाख रुपये से स्तरोन्नत होने वाली शरौंथा-कराली-कलगाओं टीर सड़क का भूमिपूजन किया।
शरौंथा में हुए एक कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री ने स्थानीय जनता को सम्बोधित करते हुए बताया कि जहाँ पिछली भाजपा सरकार में उप मण्डल टिक्कर को सड़कों की दुर्दशा के लिये जाना जाता था, वहीं वर्तमान कांग्रेस सरकार के 2 वर्ष से भी कम समय के कार्यकाल में टिक्कर उप मण्डल और पूरा नावर क्षेत्र पक्की एवं उन्नत सड़कों का प्रयाय बन चुका है। इसी कड़ी में आज एक और महत्वपूर्ण सड़क के स्तरोन्नत होने की दिशा में कार्य शुरू हो चुका है और निश्चित रूप से यह कार्य एक तय समयावधि में पूर्ण होगा और इससे पूरे क्षेत्र की जनता लाभान्वित होगी।
रोहित ठाकुर ने प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ यशवंत सिंह परमार को याद करते हुए बताया कि डॉ परमार का कहना था कि सड़के पहाड़ो की भाग्य रेखाएं है। बिना सड़कों के हिमाचल का विकास संभव नहीं है। उसी दिशा में आज भी वर्तमान सरकार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि वह स्वयं एक मंत्री के रूप में इस दिशा में पुर रूपेण कार्यरत हैं जिसका परिणाम यह है कि जुब्बल-नावर-कोटखाई में अभी तक 95 सड़कें पास हो चुकी है और दिसम्बर के अंत तक यह यह संख्या 100 पहुंच जाएगी। रोहित ठाकुर ने बताया कि पिछले दिनों उन्होने नावर क्षेत्र की ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण सड़क घणासीधार से खादराला सड़क का भी लोकार्पण किया जो कि न केवल कोटखाई और नावर क्षेत्र को जोड़ने वाली सड़क है अपितु रोहडू और रामपुर क्षेत्र के लोग भी इससे लाभान्वित होंगे। इसके अतिरिक्त नावर क्षेत्र के हर गांव को सड़क से जोड़ने का क्रम लगातार जारी है।
शिक्षा के क्षेत्र में हुए कार्यों की चर्चा करते हुए उन्होंने बताया की प्रदेश के बच्चों को गुणात्मक और स्तरीय शिक्षा उनके घर द्वार पर मिले इस उद्देश्य के साथ कांग्रेस सरकार महत्वपूर्ण और प्रभावी निर्णय ले रही है। इसी सोच के तहत हज़ारों की संख्या में शिक्षकों के पदों को भरा गया है और यह प्रक्रिया निरंतर जारी है। अपने उद्बोधन के अंत में उन्होंने सभी उपस्थित जनसमुदाय का धन्यवाद करते हुए कहा कि जुब्बल-नावर-कोटखाई में विकास की धारा अविरल बह रही है फिर भी विकास एक निरंतर प्रक्रिया है और वह पूरे समर्पण के साथ इस प्रक्रिया में प्रयासरत हैं।
यह भी रहे उपस्थित
इस अवसर पर जुब्बल नावर कोटखाई कांग्रेस मण्डल अध्यक्ष मोती लाल डेरटा, स्थानीय पंचायत एवं साथ लगती पंचायतों के जन प्रतिनिधि, पंचायत समिति की सदस्य ज्ञानपती देवी, कांग्रेस पार्टी के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता और विभिन्न प्रकोष्ठ के पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे।
Average Rating