डलहौजी में उपमंडल स्तरीय रेडक्रॉस मेले का आयोजन

Read Time:5 Minute, 12 Second

उपमंडल मुख्यालय डलहौजी में  उपमंडल स्तरीय रेडक्रॉस मेले का आयोजन किया गया जिसका शुभारम्भ उपायुक्त व अध्यक्ष जिला रैड क्रॉस सोसायटी चंबा मुकेश रेपसवाल ने किया। केंद्रीय तिबती विद्यालय के ग्राउंड में आयोजित इस एक दिवसीय मेले में विभिन्न शिक्षण संस्थानों द्वारा विभिन्न फूड स्टॉल लगाए गए। मेले में डाग शो, बेबी शो तथा तंबोला का भी आयोजन किया गया। 

इस अवसर पर मुकेश रेपसवाल ने कहा कि रैड क्रॉस एक अंतरराष्ट्रीय मानवता वादी संगठन है जिसकी स्थापना बर्ष 1863 में हेनरी डयूनेंट के द्वारा  स्विट्जरलैंड के जिनेवा में की गई थी। रेड क्रॉस का प्रमुख उद्देश्य विभिन्न प्रकार की आपात स्थितियों में घायलों और पीड़ितों को चिकित्सा सुविधा, भोजन, पानी और अन्य आवश्यक चीजें प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि रेड क्रॉस की सेवाएं बदलते समय के साथ व्यापक हो गई हैं और अब यह संगठन स्वास्थ्य सेवाएं, रक्तदान अभियान, आपदा प्रबंधन, शिक्षा और आपातकालीन तैयारियों में भी काम करता है।  इस के अलावा संगठन दुनिया भर में आपदाओं और कठिन समय में मानवता की सेवा करने के लिए एक उदाहरण बन चुका है। मुकेश रेपसवाल  लोगों से अपील की कि वह रेड क्रॉस में ज्यादा से ज्यादा सहयोग  करें ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगों की मदद की जा सके।

इस से पूर्व एसडीएम डलहौजी अनिल भारद्वाज ने मुख्य अतिथि सहित सभी उपस्थित मेहमानों का विधिवत स्वागत कर उन्हें सम्मानित किया। कार्यक्रम में इस बर्ष रैड क्रॉस सोसायटी डलहौजी व हैलपिंग हैंड सोशल वैलफेयर सोसाइटी डलहौजी द्वारा आयोजित रैड क्रॉस खेल मेले में 15 तथा 19 बर्ष से कम आयु वर्ग की विभिन्न खेल कूद प्रतियोगिताएं के विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों  को भी मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता टीम को 3100 सौ रुपए तथा उपविजेता टीम को 2100 का पुरस्कार दिया गया जबकि अन्य खेलों में विजेता टीम के खिलाड़ी को 500 रूपए व उपविजेता टीम के खिलाड़ी को 250 रूपए का नकद पुरस्कार दिया गया। मेले के सफल आयोजन के लिए सर्वाधिक 3 लाख रुपए के रैड क्रास कूपन खरीदने पर गुरु नानक पब्लिक स्कूल , 2 लाख 20 हजार रूपए के रैड क्रॉस  कूपन खरीदने पर डलहौजी पब्लिक स्कूल तथा 1 लाख 10 हजार के रैड क्रॉस कूपन खरीदने पर सैकरेट हार्ट स्कूल को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया। 

मेले में आयोजित डॉग शो प्रतियोगिता में संजय कुमार का जर्मन शेफर्ड प्रथम, नीतीश चनोरिया का हिमालयन मैसरिक दूसरे तथा अंकुश कुमार का हसकी प्रजाति का डॉग तीसरे स्थान पर रहे। इन सभी डाग मालिकों को भी मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। रेड क्रॉस मेले में आयोजित रक्तदान शिविर में 11 लोगों ने रक्तदान किया।

इस अवसर पर एसडीएम डलहौजी अनिल भारद्वाज, डलहौजी पब्लिक स्कूल के चेयरमैन डॉ कैप्टन जी एस गिल, गुरु नानक पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य नवदीप भंडारी, हिल टाप पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य पूनम धवन, सैकरेट हार्ट स्कूल की प्रधानाचार्य सिस्टर मौले, डलहौजी पब्लिक स्कूल के प्रशासनिक अधिकारी कैप्टन कुलवंत सिंह राणा, प्रैस क्लब डलहौजी के प्रधान विशाल आनंद सहित विभिन्न विधालयो के विधार्थी व अभिभावक तथा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मुख्यमंत्री ने प्रसिद्ध वादक मुसाफिर राम भारद्वाज के निधन पर शोक व्यक्त किया
Next post प्रदेश सरकार के महत्त्वाकांक्षी प्रयासों से युवाओं के लिए खुल रहे रोजगार और स्वरोजगार के द्वार
error: Content is protected !!