जनजातीय गौरव दिवस पर गोरपीठ में आयोजित होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम
धर्मशाला, 14 नवंबर। भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य पर जनजातीय गौरव दिवस पर 15 नवंबर को बैजनाथ उपमंडल के राजकीय मिडल स्कूल गोरपीठ में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त विनय कुमार ने बताया कि इसमें सरकार के माध्यम से जनजातीय वर्ग के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी मुहैया करवाई जाएगी इसके साथ ही पात्र लोगों को योजनाओं के साथ भी जोड़ा जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग लाभांवित हो सकें। इस कार्यक्रम में आधार कार्ड, जनधन खाते, कम्यूनिटी प्रमाण पत्र, एफआरए मामलों का निपटारा, आयुष्मान कार्ड, पेंशन, पोषण योजनाओं के बारे में हेल्प डेस्क स्थापित किए जाएंगे, स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित किए जाएंगे साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा स्वीकृत गतिविधियों में जन जागरूकता शिविर, विकास प्रदर्शनी लगाने के भी निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि यह अभियान 15 से 26 नवंबर तक जिला की विभिन्न पंचायतों में चिह्न्ति 16 ग्रामों में आयोजित किया जाएगा।
Average Rating