शीतकालीन से होने वाली समस्याओं से निपटने के लिए तैयार रहने के दिए निर्देश
14 नवम्बर, 2024
उपायुक्त किन्नौर डॉ अमित कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आज जिला किन्नौर के उपायुक्त कार्यालय सम्मेलन कक्ष में सभी विभागों के साथ शीतकालीन तैयारियों को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया।
उपायुक्त ने सम्बन्धित सभी विभाग के अधिकारीयों को शीतकालीन से होने वाली समस्याओं से निपटाने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए। इसमें सड़कों की मरम्मत, बिजली आपूर्ति, संचार व्यवस्था, आपातकालीन सेवाएं और लोगों को जागरूक करने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई।
बैठक का मुख्य उद्देश्य शीतकाल में होने वाली समस्याओं से निपटने के लिए विभागों के बीच समन्वय और तैयारी सुनिश्चित करना था। उपायुक्त महोदय ने विभागों को अपने कार्यों को प्रभावी ढंग से करने और शीतकाल में लोगों की सुरक्षा और सुविधा के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर बैठक पुलिस अधीक्षक अभिषेक शेखर, उपमण्डलाधिकारी कल्पा डॉ मेजर शशांक गुप्ता सहित पुलिस, होम गार्ड, फायर, आर्मी, आईटीबीपी, हाइड्रो प्रोजेक्ट, जल शक्ति विभाग, बिजली और आपदा प्रबंधन, गै्रफ के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
Average Rating