दूदर में वित्तीय एवं डिजिटल साक्षरता शिविर का आयोजन
मंडी,15 नवम्बर: हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक द्वारा नाबार्ड के सौजन्य से मंडी शहर के समीप गांव दूदर में एक दिवसीय वित्तीय एवं डिजिटल साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। सौली खड्ड ,मंडी शाखा की बैंक प्रबंधक धनेश्वरू देवी ने बैंक की विभिन्न ऋण, बचत, सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने महिलाओं को बैंक की महिला सशक्तिकरण तथा हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक की सपनों का संचय स्कीम के बारे में बताया। साक्षरता शिविर में लोगों को कृषि कार्याें के लिए किसान क्रेडिट कार्ड तथा इस कार्ड से पशुपालन गतिविधियों के लिए दिए जाने वाले ऋण बारे तथा इस ऋण पर सरकार की ओर से दिए जाने वाली ब्याज अनुदान की भी जानकारी दी गई। बैंक प्रबंधक द्वारा लोगों को हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड की आधिकारिक मोबाइल बैंकिंग एप्लिकेशन हिमपैसा तथा बैंकिंग फ्रॉड कॉल के बारे में भी बताया गया। लोगों को डिजिटल लेन-देन और सुरक्षा उपायों के बारे जागरूक किया। इस शिविर में विभिन्न स्थानीय स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं व अन्य लोगों ने भाग लिया।
Average Rating