शारदीय नवरात्रि अष्टमी तिथि (Shardiya Navratri 2022 Ashtami Tithi) 3 अक्टूबर, सोमवार को जबकि शारदीय नवरात्रि नवमी तिथि (Shardiya Navratri 2022 Navami Tithi) 4 अक्टूबर, दिन मंगलवार को है.।नवरात्रि व्रत रख रहे भक्त नवरात्रि की नवमी तिथि को कन्या पूजन करने के बाद ही व्रत का पारण करते हैं. नवमी के दिन 2 साल से लेकर 10 साल की कन्याओं को घर बुला कर भोजन कराने और आदर सत्कार करने का रिवाज है. जानें शारदीय नवरात्रि 2022 (Shardiya Navratri 2022) कन्या पूजन की तिथि, अष्टमी, नवमी कन्या पूजन का शुभ मुहूर्त (Kanya Pujan Shubh Muhurat 2022), विधि क्या है?
शारदीय नवरात्रि अष्टमी तिथि कन्या पूजन शुभ मुहूर्त (Ashtami Tithi Kanya Pujan Shubh Muhurat 2022)
अष्टमी तिथि की शुरुआत 02 अक्टूबर 2022 को शाम 06 बजकर 48 मिनट से हो रही जो 03 अक्टूबर 2022 को शाम 04 बजकर 37 मिनट पर समाप्त हो रही है.
अमृत मुहूर्त- सुबह 6 बजकर 15 मिनट से 7 बजकर 44 मिनट तक
शुभ मुहूर्त- सुबह 9 बजकर 12 मिनट से 10 बजकर 41 मिनट तक
चर – दोपहर 1 बजकर 39 मिनट से 3 बजकर 7 मिनट तक
लाभ- दोपहर 3 बजकर 7 मिनट से 4 बजकर 36 मिनट तक
अमृत- शाम 4 बजकर 36 मिनट से शाम 6 बजकर 5 मिनट तक
नवमी तिथि पर कन्या पूजन शुभ मुहूर्त (Navami Tithi Kanya Pujan Shubh Muhurat 2022)
नवमी तिथि की शुरुआत 03 अक्टूबर को शाम 04 बजकर 37 मिनट से शुरू होकर 4 अक्टूबर को दोपहर 02 बजकर 20 मिनट तक है.
लाभ- सुबह 10 बजकर 41 मिनट से 12 बजकर 10 मिनट तक
अमृत- दोपहर 12 बजकर 10 मिनट तक दोपहर 1 बजकर 38 मिनट तक
शुभ- दोपहर 3 बजकर 7 मिनट से शाम 4 बजकर 35 मिनट तक
Navratri 2022 Bhog List: नवरात्रि तीसरा दिन आज, माता के अलग-अलग रूपों को लगाये जाते हैं ये भोग
नवरात्रि कन्या पूजन विधि (Kanya pujan Vidhi)
कन्या पूजन के लिए 2 से 10 साल तक की 9 कन्या को घर बुलाएं.
जब 9 कन्या घर पर पधारें, तो उनका स्वागत करें.
सबसे पहले उनके चरण धोएं.
आसान बिछा करे उन्हें उचित स्थान पर बैठाएं.
कन्याओं के माथे पर रोली लगाएं.
उनकी आरती करते हुए मां दुर्गा का ध्यान करें.
पूरी, हलवा और काले चने की सब्जी या इच्छा अनुसार भोजन कराएं.
भोजन के बाद 9 कन्या को सामर्थ्य के अनुसार दक्षिणा या उपहार दें.
पैर छूकर आशीर्वाद लें और उन्हें सम्मान के साथ विदा करें.
http://dhunt.in/Ci14M?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “प्रभात खबर”
Average Rating