राष्ट्रीय दुग्ध दिवस पर शिविर आयोजित
ऊना, 26 नवम्बर: राष्ट्रीय दुग्ध दिवस के अवसर पर मंगलवार को पशुपालन विभाग के तत्वाधान में ऊना में उपमण्डल स्तर पर एक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पशुपालन विभाग, ऊना के संयुक्त निदेशक (प्रोजैक्ट) डॉ. दिनेश सिंह परमार ने की। गौरतलव है कि राष्ट्रीय दुग्ध दिवस प्रतिवर्ष 26 नवम्बर को भारत में श्वेत क्रांति के जनक डॉ. वर्गीज़ कुरियन के जन्मदिन पर उनकी विरासत के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।
शिविर में पशुपालकों सहित लगभग 60 लोगों ने भाग लिया। शिविर में पशुपालकों को डेयरी व पशुपालन विशेषज्ञों डॉ. अमित शर्मा, डॉ. मोहित शर्मा, डॉ. अंकुश शर्मा, डॉ. राधिका शर्मा, डॉ. शगुन महाजन, डॉ. पंकज राणा और डॉ. विवेक लठ्ठ ने प्रैजेंटेशन के माध्यम से स्वच्छ दुग्ध उत्पादन एवं डेयरी में सहकारी क्षेत्र की उपयोगिता के बारे में जागरुक किया।
डॉ. दिनेश परमार ने उपस्थित लोगों से डेयरी में सहकारी क्षेत्र से जुड़ने का आहवान किया जबकि अजौली के बीडीसी सदस्य विभाग ने भी अपने विचार रखे।
Average Rating