सशस्त्र सेना झंडा दिवस के उपलक्ष्य में स्वेच्छा से दान करें उपायुक्त

मंडी, 02 दिसम्बर। उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला सैनिक कल्याण बोर्ड अपूर्व देवगन ने जिलावासियों से आग्रह किया कि वह सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में ऐच्छिक रूप से धन दान करें। उन्होंने बताया कि यह धनराशि पूर्व सैनिक, दिव्यांग सैनिक एवं उनके जरूरतमंद परिवारों को समय-समय पर आर्थिक सहायता के रूप में उपलब्ध करवाई जाती है।
उन्होंने बताया कि भारतवर्ष में हर वर्ष 7 दिसम्बर को सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया जाता है।
उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश पूरे भारतवर्ष में सैनिक व्यवसाय एवं बहादुरी के क्षेत्र में अग्रणी प्रदेश है। इस वीर भूमि के रणबांकुरों के बहादुरी और अदम्य साहस की गाथाएं भारतीय सेना के इतिहास पर स्वर्ण अक्षरों में अंकित है।
उपायुक्त ने बताया कि हिमाचल की दुर्गम परिस्थितियों को देखते हुए प्रदेश में 7 दिसंबर से 31 दिसम्बर तक इस पुण्य पर्व को कार्यान्वित किया जा रहा है । उन्होंने जिलावासियों से इस अवधि में स्वेच्छा से धनराशि दान करने का आग्रह किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post 15 तक गेहूं की फसल का बीमा करवाएं हमीरपुर के किसान
Next post शीतकालीन सत्र के दौरान सुरक्षा में नहीं बरती जाएगी कोताही: विस अध्यक्ष