
05 दिसम्बर, 2024 को शोंग, चांसू, सांगला घाटी, रकच्छम व छितकुल में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
Read Time:43 Second
03 दिसम्बर, 2024
अधिशाषी अभियंता विद्युत टाशी नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 के.वी न्यू सांगला फीडर और 22 के.वी एक्प्रेस फीडर को नवनिर्मित 66/22 के.वी उपकेंद्र शोंग से जोड़ने के कार्य के चलते 05 दिसम्बर, 2024 को प्रातः 09 बजे से सायं 05 बजे तक शोंग, चांसू, सांगला घाटी, रकच्छम व छितकुल में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने विद्युत आपूर्ति की असुविधा के चलते जनसाधारण से सहयोग की अपील की है।

Average Rating