05 दिसम्बर, 2024 को शोंग, चांसू, सांगला घाटी, रकच्छम व छितकुल में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

03 दिसम्बर, 2024

अधिशाषी अभियंता विद्युत टाशी नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 के.वी न्यू सांगला फीडर और 22 के.वी एक्प्रेस फीडर को नवनिर्मित 66/22 के.वी उपकेंद्र शोंग से जोड़ने के कार्य के चलते  05 दिसम्बर, 2024 को प्रातः 09 बजे से सायं 05 बजे तक शोंग, चांसू, सांगला घाटी, रकच्छम व छितकुल में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने विद्युत आपूर्ति की असुविधा के चलते जनसाधारण से सहयोग की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post अतिरिक्त उपायुक्त ने प्री-दिशा बैठक में विकास योजनाओं की प्रगति का लिया जायजा
Next post दिव्यांगजनों को डिसेबिलिटी से नहीं, उनकी एबिलिटी से पहचानें : एसडीएम