कंजयाण में ड्राईविंग टैस्ट और वाहनों की पासिंग 6 को
Read Time:1 Minute, 21 Second
भोरंज 04 दिसंबर। एसडीएम और मोटर वाहन पंजीयन एवं लाइसेंसिंग प्राधिकारी भोरंज शशिपाल शर्मा ने बताया कि उपमंडल के अंतर्गत ड्राईविंग टैस्ट और वाहन पासिंग 6 दिसंबर को कंजयाण के हैलीपैड पर होगी।
उन्होंने बताया कि ड्राईविंग टैस्ट और वाहनों की पासिंग से संबंधित फीस 5 दिसंबर तक ऑनलाइन माध्यम से या पंजीयन एवं लाइसेंसिंग प्राधिकारी कार्यालय में जमा करवाई जा सकती है। 6 दिसंबर को कोई भी फीस जमा नहीं की जाएगी। एसडीएम ने बताया कि फीस व अन्य संबंधित औपचारिकताएं पूर्ण किए बिना किसी भी अभ्यर्थी को वाहनों की पासिंग और ड्राईविंग टैस्ट की अनुमति नहीं दी जाएगी।
उन्होंने इच्छुक अभ्यर्थियों से समस्त औपचारिकताएं पूर्ण कर ड्राईविंग टैस्ट या वाहनों की पासिंग के लिए 6 दिसंबर को सुबह 10 बजे कंजयाण हैलीपैड पर उपस्थित होने की अपील की है।
Related
0
0
Average Rating