आपदा प्रबंधन के लिए पंचायत स्तर पर तैयार किए जा रहे हैं वॉलंटियर्स

हमीरपुर 06 दिसंबर। किसी भी तरह की आपदा से निपटने हेतु प्रभावी तंत्र विकसित करने के लिए पंचायत स्तर पर युवा वालंटियर्स की टास्क फोर्स तैयार करने के लिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की ओर से प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों के प्रतिभागियों को प्राथमिक चिकित्सा, सर्च एवं रेस्क्यू और आपदा प्रबंधन के अन्य पहलुओं का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। खंड स्तर पर आयोजित किए जा रहे इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों की कड़ी में खंड विकास अधिकारी कार्यालय हमीरपुर में आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुक्रवार को संपन्न हो गया।
इसी प्रकार खंड विकास अधिकारी कार्यालय नादौन में 9 से 11 दिसंबर तक, खंड विकास अधिकारी कार्यालय भोरंज में 16 से 18 दिसंबर तक, खंड विकास अधिकारी कार्यालय टौणीदेवी में 19 से 21 दिसंबर तक, खंड विकास अधिकारी कार्यालय बिझड़ी में 26 से 28 दिसंबर तक और खंड विकास अधिकारी कार्यालय सुजानपुर में एक से 3 जनवरी तक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
उपायुक्त एवं डीडीएमए के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य आपदा प्रबंधन में स्थानीय समुदाय की क्षमता एवं भागीदारी को बढ़ाना है। उन्होंने बताया कि जिला की हर पंचायत में लगभग 15-15 स्वयंसेवी प्रशिक्षित किए जाएंगे, ताकि किसी भी तरह की आपात परिस्थिति में इनकी सेवाएं ली जा सकें। उन्होंने बताया कि अभी तक जिला के 6 विकास खंडों में लगभग 1500 वालंटियर्स को प्रशिक्षित किया जा चुका है।
उन्होंने सभी पंचायत जनप्रतिनिधियों से इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों में अधिक से अधिक युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की है, ताकि किसी भी तरह की आपदा से निपटने के लिए पंचायत स्तर तक एक सुनियोजित एवं प्रभावी तंत्र विकसित हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post राज्यपाल ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की
Next post मुख्यमंत्री ने डॉ. बी.आर. अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की