छत्तर में अवैध निर्माण को रुकवाने पहुंची अधिकारियों की टीम
हमीरपुर 07 दिसंबर। जिला मुख्यालय के निकटवर्ती राजस्व मुहाल छत्तर में नगर एवं ग्राम नियोजन (टीसीपी) विभाग की अनुमति के बगैर किए जा रहे निर्माण कार्य का कड़ा संज्ञान लेते हुए टीसीपी विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारियों की टीम शनिवार को पुलिस के साथ मौके पर पहुंची।
नगर एवं ग्राम योजनाकार हरजिंद्र सिंह ने बताया कि इस मामले में विभाग ने संबंधित लोगों को हिमाचल प्रदेश नगर एवं ग्राम नियोजन (टीसीपी) अधिनियम-1977 की विभिन्न धाराओं के तहत नोटिस जारी किए थे। विभाग के नोटिस बावजूद यह अवैध निर्माण बंद नहीं किया गया। हरजिंद्र सिंह ने बताया कि शनिवार को जब टीसीपी विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे तो वहां पर निर्माणाधीन भवन के मालिक उपस्थित नहीं थे। मौके पर पहुंची अधिकारियों की टीम में नगर एवं ग्राम योजनाकार हरजिंद्र सिंह और नायब तहसीलदार जगदीश ठाकुर के अलावा अन्य अधिकारी-कर्मचारी भी शामिल थे। नगर एवं ग्राम योजनाकार ने बताया कि इस मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Average Rating