टी.बी मुक्त भारत अभियान के तहत जिला किन्नौर में चलाया जाएगा 100 दिनों तक विशेष अभियान

07 दिसम्बर, 2024

जनजातीय जिला किन्नौर के रिकांग पिओ स्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में आज जिला क्षय रोग उन्मूलन समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता कार्यकारी उपायुक्त डॉ. मेजर शशांक गुप्ता ने की।
उपायुक्त ने बताया कि टी.बी मुक्त भारत अभियान के तहत जिला किन्नौर में 100 दिनों तक विशेष अभियान चलाया जाएगा जिसके तहत लोगों के घर-घर जाकर आधुनिक उपकरणों से जांच व उपचार किया जाएगा। उन्होंने अभियान को हरी झंडी दिखाकर आरंभ किया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सोनम नेगी ने बताया कि इस अभियान के तहत लोगों को टी.बी के प्रति जागरूक किया जाएगा तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा घर-घर जाकर लोगों की स्वास्थ्य जांच की जाएगी। उन्होंने सभी पंचायत जन-प्रतिनिधियों व जिलावासियों से आग्रह किया कि वे इस अभियान को सफल बनाने व जिला को टी.बी मुक्त करने में अपना सहयोग प्रदान करें तथा अन्य को भी इसके प्रति जागरूक करें।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. सुधीर ने इस अवसर पर क्षय रोग के संदर्भ में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की तथा जिला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस रोग के उन्मूलन के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों के बारे में अवगत करवाया।
इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष निहाल चारस, पंचायत समिति कल्पा की अध्यक्षा ललिता पंचारस, जनजातीय सलाहकार समिति के सदस्य डॉ. सूर्या बोरस, विभिन्न पंचायतों के जन-प्रतिनिधि, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कविराज नेगी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post टीबी मुक्त हिमाचल के तहत मंडी जिला में 100 दिन का सघन अभियान शुरू
Next post सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर डीसी को लगाया झंडा