सड़क सुरक्षा के संदर्भ में बैठक आयोजित
रिकांग पियो 11 दिसंबर, 2024
कार्यकारी उपायुक्त किन्नौर डॉ शशांक गुप्ता ने आज यहां अपने कार्यालय कक्ष में जिला की सड़क सुरक्षा के संदर्भ में बैठक ली। उन्होंने बताया कि जनजातीय जिला किन्नौर में सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत क्षेत्रीय अस्पताल रिकांग पिओ में 26 व 27 दिसंबर को निशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया जाएगा जहां पर हिमाचल पथ परिवहन निगम व सरकारी वाहन के चालकों को नेत्र जाँच करवाना अनिवार्य होगा। इसके अतिरिक्त यह आदेश टैक्सी यूनियन के चालकों पर भी लागू होंगे।
शशांक गुप्ता ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से आह्वान किया कि वे जिले में संवेदनशील दुर्घटना वाले स्थान व बलैक सपोट को चिन्हित करें ताकि बहुमूल्य जानों को बचाया जा सके।
इसके अतिरिक्त बैठक में जिले की निजी स्कूलों की बसों की फिटनेस पर विस्तृत चर्चा की गई तथा मोटर वाहन अधिनियम की अनुपालना पर बल दिया गया ताकि सड़क सुरक्षा के महत्व पर हर वर्ग को जानकारी मिल सके।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सोनम नेगी, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी जसपाल, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी गण सहित कर्मचारी उपस्थित रहे।
Average Rating