ग्रामीण पेयजल स्वच्छता और जागरूकता: कुल्लू में जनजागरूकता अभियान का दूसरा दिन
Read Time:2 Minute, 36 Second
कुल्लू 11 दिसंबर 2024
जल शक्ति विभाग व जिला जल एवं स्वच्छता मिशन द्वारा पानी की शुद्धता, स्वच्छ रखरखाव, ग्रामीण पेयजल एवं स्वच्छता समिति के कार्यों, गठन व इसके लाभों के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे जनजागरूकता अभियान के दूसरे दिन जां,चोंग पंचायत के छान्निखोड व छेंयोर पंचायत व आज न्यूल व बशौणा पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित कर गीत संगीत व नाटक के माध्यम से जानकारियां दी गयी।।
मंच के संयोजक नवनीत भारद्वाज ने कार्यक्रम संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि आज हुए कार्यक्रम में मंच के कलाकारों ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति देते हुए ग्रामीण पेयजल एवं स्वच्छता समिति के कार्यों जिनमें पानी के सम्पूर्ण रख रखाव, पेयजल की स्वच्छता हेतु समय समय पर पानी की जांच करना ताकि जल जनित रोगों से बचाव हो, प्रकृतिक जल स्रोतों के सरंक्षण व संवर्धन बारे विस्तृत जानकारियां दी।
जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता व जिला जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्य सचिव अमित कुमार ने कार्यक्रमों सम्बंधित जानकारी देते हुए बताया कि जल जीवन मिशन के तहत जिले की सभी पंचायतों में ग्रामीण पेयजल स्वच्छता कमेटीयों का गठन किया गया है उन्होंने बताया कि पानी की जांच हेतु पंचायत के हर गांव की पांच महिलाओं को विभाग द्वारा पेयजल की गुणवत्ता की जांच करने के लिए प्रशिक्षण के साथ साथ जल जांच किटें भी दी जा रही है ताकि ये महिलाएं गांव में पेयजल की समय समय पर जांच कर सके,ये जांच 10 मानकों पर की जाती है, इससे अधिक जांच हेतू जिले में प्रयोगशाला स्थापित की गई है जहां आम लोग भी उन्हें मिलने वाले पेयजल की गुणवत्ता की न्यूनतम दरों पर जांच कर सकते हैं ।
Related
0
0
Average Rating